Swachh Survekshan-2024: भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. खुशी बात यह है कि इस बार भी स्वच्छता में मध्य प्रदेश ने अपना जलवा बरकरार रखा है, स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में भोपाल को देशभर में दूसरा स्थान मिला है. इससे पहले पिछले साल भोपाल 5वें स्थान पर था. लेकिन इस बार तीन पायदान छलांग लगाते हुए देश में दूसरी रैंक हासिल किया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इसके लिए अवार्ड भी दिया है. इसको लेकर न सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे मध्य प्रदेश वासियों में खुशी की लहर है.
राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
दरअसल, आज यानी 17 जुलाई गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता कार्यक्रम हो रहा है. इसमें शामिल होने भोपाल की मेयर मालती राय और निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण दिल्ली आएं हैं, जिन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु ने सम्मानित किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों में भोपाल को दूसरा तो लखनऊ को तीसरा स्थान मिला है.
इंदौर ने 8वीं बार भी मारी बाजी
स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार आठवीं बार देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बना है. गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजे घोषित किए गए हैं. इसमें पहले स्थान पर इंदौर है. वहीं, दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है.
राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को स्वच्छता का सर्वोच्चय सम्मान दिया है.।वहीं, देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का सरताज भोपाल को मिला है. इसके अलावा सबसे सुपर स्वच्छ शहर लीग की श्रेणी में 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में उज्जैन को अवॉर्ड मिला है. वहीं, पांचवी श्रेणी में 20 हजार से कम जनसंख्या वाले बुधनी को भी अवार्डम मिला है. राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहरों में मध्य प्रदेश के भोपाल, देवास और शाहगंज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Indore Number One: इंदौर से सीखों साफ-सफाई, लगातार 8वीं बार नंबर वन बना अपना शहर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!