trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12866805
Home >>भोपाल

Sehore News: सीएम मोहन यादव की इस पहल से बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले कई निवेश के प्रस्ताव

Madhya Pradesh hindi News: सीहोर जिले के इंडस्ट्रियल एरिया बड़ियाखेड़ी में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया. सीएम मोहन यादव ने कहा 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.  सीहोर जिले की सूरत बदलने वाली है. मेट्रोपॉलिटन सिटी बना रहे हैं, जिसमें एक तरफ भोपाल और इंदौर है. इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी में देवास, उज्जैन, धार का पीथमपुर, शाजापुर का मक्सी मिल जाएगा. 

Advertisement
Sehore News: सीएम मोहन यादव की इस पहल से बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले कई निवेश के प्रस्ताव
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 12:36 PM IST
Share

MP News: 'जब से हमारी सरकार बनी है, तब से हर दूसरा-तीसरा दिन हम उद्योगों और रोजगार को समर्पित कर रहे हैं. इस इसके लिए संकल्पित हैं. आज 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. कांग्रेस के दृष्टिदोष की वजह से प्रदेश का विकास नहीं हो सका. 50 साल में सिंचाई केवल 7 लाख हेक्टेयर रकबे में होती थी. हमारी सरकार बनते ही ये रकबा 43 हजार बढ़ गया. आज सिंचाई का रकबा 52 लाख हेक्टेयर से ऊपर हो गया है. प्रदेश का किसान अपनी मेहनत से खेतों की तकदीर बदलने के लिए तैयार है. आज सीहोर को करीब 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीहोर जिले में कही. सीएम यादव ने सीहोर जिले के इंडस्ट्रियल एरिया बड़ियाखेड़ी में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया और 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र दिए. 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सीहोर जिला बदलते दौर का साक्षी बन रहा है. हम मेट्रोपॉलिटन सिटी बना रहे हैं. एक तरफ भोपाल और एक तरफ इंदौर. इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी में देवास, उज्जैन, धार का पीथमपुर, शाजापुर का मक्सी मिलाए जाएंगे. इसी तरह भोपाल में सीहोर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम का कुछ हिस्सा मिलाएंगे. आज हमने यहां 6 अलग-अलग उद्योगों का भूमि पूजन किया है. जिस काम की शुरुआत शनिवार को होता है, वह पक्का होता है, कभी बंद नहीं होता, उसमें कभी हानि नहीं होता. यह शनिदेव की कृपा है, ज बदलते दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश विकास कर रहा है. आज का दौर, आज का समय देश और मध्यप्रदेश में अलग तरह का अवसर दे रहा है. भारत की बदलती भूमिका विश्व में दिखाई दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े देशों से लड़ाई कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भारत के किसानों के लिए, देश के लिए बड़ी-बड़ी ताकतों से टकराने के लिए तैयार हैं. 

युवाओं को राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं
प्रदेश में फूड इंडस्ट्री लगने से फसलों-सब्जियों के दाम ऊपर जाएंगे. इससे फसल उत्पादन को भी प्रेरणा मिलेगी. केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का लाभ भी सीहोर को मिलेगा. ये हमारे उद्योगपति खुद के लिए निवेश नहीं कर रहे हैं, बल्कि लोगों के कल्याण के लिए कर रहे हैं. कोई एक बार हमसे जुड़ जाता है, तो उससे जीवनभर का रिश्ता जुड़ जाता है. हमारे युवाओं को राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. हम रोजगार परक उद्योगों में बिजली-पानी तो देंगे ही, साथ ही महिलाओं को 6 हजार और पुरुषों को 5 हजार रुपये महीने भी देंगे. हम उद्योगों के रूप में मंदिर बना रहे हैं. हम 100 करोड़ रुपये के निवेश पर भारी सब्सिडी दे रहे हैं. आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश अलग पहचान बनाएगा. हमारा राज्य देश में नंबर-1 होगा. अब सोने की चिड़िया का वक्त गया, अब सोने का बाघ आ गया है. आइए एक साथ मिलकर प्रदेश के विकास का संकल्प लें.

हल हो रहीं किसानों की समस्याएं
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि आज 4 उद्योगों का इच्छावर की धरती पर भूमि-पूजन हो रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में निवेश लाने के लिए दुनियाभर में घूम रहे हैं. सीहोर में उद्योग लगने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. राजस्व विभाग ने अब तक 1 करोड़ 9 लाख किसानों के लंबित मामलों का निपटारा किया गया है. 42 लाख लोगों को पट्टे बांटे गए हैं. सीहोर की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को रफ्तार मिली है. उनके नेतृत्व में विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. विदेशों में मंदिर बन रहे हैं, बिजनेस सेंटर खुल रहे हैं. उनके नेतृत्व में भारत की अभूतपूर्व छवि विश्व में बनी है.

Read More
{}{}