trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12845132
Home >>भोपाल

MP News: नेहा बनकर रह रहे अब्दुल का मामला इंटेलिजेंस फेलियर! कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से पूछा तीखा सवाल

मध्य प्रदेश के भोपाल से अब्दुल कलाम नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा. बताया जा रहा है कि वो किन्नर है जो पिछले 8 सालों से भोपाल में नेहा बनकर रह रहा था. मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का बड़ा  इंटेलिजेंस फेलियर बताया है.

Advertisement
MP News: नेहा बनकर रह रहे अब्दुल का मामला इंटेलिजेंस फेलियर! कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से पूछा तीखा सवाल
Zee Media Bureau|Updated: Jul 18, 2025, 12:33 PM IST
Share

Bangladesh Citizen In Bhopal Case: मध्य प्रदेश के भोपाल से अब्दुल कलाम नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा. बताया जा रहा है कि वो किन्नर है जो पिछले 8 सालों से भोपाल में नेहा बनकर रह रहा था. मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का बड़ा  इंटेलिजेंस फेलियर बताया है. अब्दुल ने पूछताछ में बताया कि वो 10 साल की उम्र में बांग्लादेश से भारत आ गया था. पहले मुंबई में रहा, इसके बाद भोपाल आ गया. यहां करीब 8 सालों से नेहा बनकर रह रहा है. कांग्रेस ने इसपर सवाल पूछा है कि उसे फर्जी दस्तावेज किसने और कैसे बनाकर दिए. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तीखे स्वर में सवाल किया कि एमपी का ये कैसा खुफिया तंत्र है. बांग्लादेशी अब्दुल, नेहा बनकर 8 सालों से रह रहा, किसी को भनक तक नहीं हुई. 

'मध्य प्रदेश इंटेलिजेंस का बड़ा फेलियर'
पीसी शर्मा ने कहा अब्दुल तो एक सिर्फ ताजा उदाहरण है. ना जाने कितने बांग्लादेशी घुसपैठिय एमपी में होंगे. बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज कौन बना रहा है. इस मामले की भनक ना तो पुलिस को और ना ही खुफिया तंत्र को लगी.  ऐसे में बड़ा सवाल यह है क्या अब्दुल जैसे मध्य प्रदेश में सैकड़ो बांग्लादेशी घुसपैठी होंगे, जिसकी भनक पुलिस और खुफिया एजेंसी को नहीं है. कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा मध्य प्रदेश इंटेलिजेंस का यह फेलियर है. इसपर बीजेपी ने उल्टा कांग्रेस पर ही हमला कर दिया और कहा कांग्रेस तो हमेशा इस तरह के घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम करती है. जब हमारी सरकार ने कई राज्यों में इस तरह की कार्रवाई की बात की तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं यदि कोई भी व्यक्ति नाम बदलकर रहेगा तो उसे पकड़ा भी जाएगा और उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

कैसे मिला नेहा नाम से रह रहा अब्दुल 
बुधवार को भोपाल पुलिस ने अब्दुल को हिरासत में लिया. खुद का नेहा नाम बता रहे इस किन्नर पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने पूछताछ की. पहले तो वो खुद को भारतीय ही बताता रहा. जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने कबूल कियो कि उसका नाम अब्दुल कलाम है. वो बांग्लादेश का रहने वाला है. वो करीब 25 साल पहले भारत आ गया था. कई अलग अलग शहरों में रहा. पिछले 8 साल से भोपाल में रह रहा है. उसने बताया कि वो फर्जी दस्तावेज बनवाकर आराम से यहां रह रहा था. अब्दुल ने बताया कि उसने भारत आने के बाद ही नेहा नाम से फर्जी पहचान पत्र, पासपोर्ट बनावाया. साथ ही अन्य नकली सरकारी दस्तावेज भी बनवाए. 

Read More
{}{}