MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. इसका ऐलान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किया था, जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. जीतू पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी हरीश चौधरी भी पहली बार किसी बड़े प्रदर्शन में शामिल होंगे. कांग्रेसी कार्यकर्ता रंगमहल चौराहे पर जुटेंगे और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव करने जाएंगे. हालांकि पुलिस ने पहले से ही बैरिकेटिंग कर दी है, जिससे यहां बड़े हंगामे के आसार हैं.
कांग्रेस बोली-किसानों से वादाखिलाफी की है
कांग्रेस ने विधानसभा घेराव के लिए पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाया है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि बीजेपी ने किसानों से वादाखिलाफी की थी, जिसके विरोध में कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी और किसानों के हक की आवाज उठाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की लाठियों और डंडे से डरने वाले नहीं है, हम पूरी ताकत के साथ किसानों की बात पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ेंः MP में पहली बार 4 लाख करोड़ से अधिक का होगा बजट, कब से कब तक चलेगा सत्र; जानिए डिटेल
कांग्रेस के सीनियर नेता होंगे शामिल
मध्य प्रदेश में होने वाले कांग्रेस के इस बड़े प्रदर्शन में सभी सीनियर नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह यहां पहुंचेंगे अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के साथ कई पूर्व मंत्री और विधायक कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे. क्योंकि विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. ऐसे में कांग्रेस के सभी विधायक जुटेंगे.
वहीं भोपाल में पुलिस ने रंगमहल चौराहे से रोशनपुरा चौराहा जाने वाले रास्ते को सुबह से ही बंद कर दिया है, क्योंकि यहां रोड पर ही कांग्रेस का मंच बनेगा, जहां से विधानसभा के घेराव की शुरुआत होगी. पुलिस ने भी सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं. रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग हो चुकी है, जबकि वाटर कैनन, टियर स्मोक गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों से यहां पुलिसकर्मी लेस दिख रहे हैं. जिससे आज बड़े प्रदर्शन की आशंका दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः उज्जैन में हो रही 'पुष्पा' वाले लाल चंदन की खेती, वन विभाग ने क्यों छिपाई थी जानकारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!