Bhopal Corona Patients: इंदौर के बाद अब भोपाल में भी कोविड मरीज की पुष्टि हुई है, यह 2025 में भोपाल में पहला कोरोना मरीज है, जहां एक निजी अस्पताल में महिला की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उसे गले में खराश और सर्दी जुखाम जैसे लक्षण थे, जिसके चलते जांच कराई गई थी जो पॉजिटिव आई है. बता दें कि भोपाल से पहले अब तक इंदौर में ही कोरोना के मरीज मिले थे, लेकिन अब एक मरीज भोपाल में भी मिल गया है. खास बात यह है कि डॉक्टरों के मुताबिक सभी मरीजों में एक जैसे लक्षण मिल रहे हैं.
भोपाल में कोविड मरीज
बताया जा रहा है मंगलवार की शाम 7 बजकर 17 मिनट पर एक 42 वर्षीय महिला की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी, ऐसे में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने कोविड के लक्षण समझकर जांच की तो तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भोपाल में 2025 का पहला कोरोना मरीज माना जा रहा है, भोपाल में भी डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी है.
इंदौर में भी कोविड मरीज
बता दें कि साल 2025 का मध्य प्रदेश में पहला कोरोना मरीज इंदौर में ही मिला था. मंगलवार को भी इंदौर में एक और कोविड मरीज मिला है, जहां 62 साल के बुजुर्ग की अहमदाबाद की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है, मरीज को होम आइसोलेट किया है, बता दें कि इंदौर में अब तक कोरोना के 24 मरीज मिले हैं, इनमें से 7 मरीज बाहर के हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि सभी मरीज जल्दी रिकवर हो रहे हैं, फिलहाल इंदौर में कोविड के केवल 7 मरीज हैं. इंदौर में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की नई सब लाइनिज की भी पुष्टि हुई है. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में हुई जीनोम सीक्वेंसिंग में यह पुष्टि आई है. हालांकि इस वैरियंट के इंदौर में केवल दो मरीज सक्रिए हैं.
ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: क्या बढ़कर आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त ? कब आएगा पैसा
सभी मरीजों में एक जैसे लक्षण
मध्य प्रदेश में मिले अब तक सभी कोरोना मरीजों में एक जैसे लक्षण पाए गए हैं, सभी में सर्दी-खांसी, सिरदर्द और बुखार के लक्षण दिखे हैं. इसके अलावा सूखी खांसी भी आ रही है. जिसके चलते उनकी जांच की जा रही है. हालांकि लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. फिलहाल सभी जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है, इसके अलावा जिन मरीजों में कोविड की पुष्टि हो रही है, उन्हें भी मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
सावधानियां बरते
ये भी पढे़ंः MP में हर दिन मौसम का नया रंग, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मानसून अभी दूर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!