trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12846787
Home >>भोपाल

Bhopal News: क्या भोपाल से मिट जाएगा नवाबों का वजूद? अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदलने की उठी मांग

MP News: भोपाल में हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल का नाम बदलने की मांग उठ रही है. भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने सीएम को पत्र लिखकर ये बड़ी मांग की है. उनका तर्क है कि भोपाल नवाब हमीदुल्लाह पाकिस्तान समर्थक थे. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Bhopal News: क्या भोपाल से मिट जाएगा नवाबों का वजूद? अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदलने की उठी मांग
Ranjana Kahar|Updated: Jul 19, 2025, 11:47 PM IST
Share

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नया विवाद छिड़ गया है. राजधानी में नवाबों के नाम पर बने सरकारी संस्थानों के नाम बदलने की कवायद तेज हो गई है. भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हमीदिया अस्पताल, हमीदिया कॉलेज और हमीदिया स्कूल के नाम बदलने की मांग की है. इसके अलावा पुराने अशोका गार्डन का नाम भी बदलने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: E-Rickshaw Banned: भोपाल स्कूलों में ई-रिक्शा बैन! सुरक्षा के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

 

हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूलों का नाम बदलने की मांग
दरअसल, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हमीदिया हॉस्पिटल, कॉलेज और स्कूलों के  नाम बदलने की मांग की है. उनका तर्क है कि नवाब हमीदुल्लाह पाकिस्तान समर्थक थे और सरकार उनकी संपत्ति को 'शत्रु संपत्ति' मानती है. ऐसे में उनके नाम पर चल रहे संस्थानों का नाम देशभक्तों के नाम पर रखा जाना चाहिए. साथ ही, ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर 'राम बाग' करने का प्रस्ताव भी नगर निगम परिषद की बैठक में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: IDA Big Project: एमपी में विदेश की तरह बनेगा आधुनिक शॉपिंग मॉल, IDA करेगा निर्माण

 

नगर निगम अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
बता दें कि नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सीएम डॉ.मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, उच्च शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हमीदिया अस्पताल, हमीदिया कॉलेज और हमीदिया स्कूल का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'अगर सरकार नवाब की संपत्ति को शत्रु संपत्ति मानती है तो  शत्रु के नाम पर अस्पताल, कॉलेज या स्कूल का नाम कैसे रखा जा सकता है. इनका नाम देशभक्तों के नाम पर रखा जाना चाहिए. इसके अलावा पुराने अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग करने की भी मांग की है. उस पर भी नगर निगम परिषद की बैठक में फैसला लिया जाएगा. 

 रिपोर्ट- अनिल नागर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}