MP IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. साथ ही चार अधिकारियों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारियां दी गई हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ-साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाकर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. जी व्ही रश्मि को महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, जानिए और किन अधिकारियों का तबादला किया गया है.
यह भी पढ़ें: एमपी के पेंशनधारक सावधान! 31 अगस्त तक निपटा लें ये काम; वरना अधिकारियों के काटने पड़ेंगे चक्कर
पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जारी आदेश के मुताबिक, मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है और उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. जी व्ही रश्मि महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव बनी हैं, जबकि अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. अर्चना सोलंकी को कार्मिक विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय के सदस्य संदीप केरकेट्टा को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए प्रबंध संचालक बीज निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव खेल युवा कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: फ्रॉड का नया तरीका! बिग बॉस में एंट्री के नाम पर भोपाल के डॉक्टर को लगाया लाखों का चूना
इससे पहले 10 आईएएस का हुआ था तबादला
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार की ओर से एक सूची जारी की गई थी. जिसमें 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इस फेरबदल में खासकर सहायक कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियाँ दी गईं थी. मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की थी.
रिपोर्ट- अनिल नागर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!