Hajj Yatra 2026 Registration Date: मध्य प्रदेश में हज यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. वहीं राजधानी भोपाल को साल 2026 की हज यात्रा के लिए भोपाल को एंबार्केशन प्वाइंट की सूची से निकाल दिया गया है. इस कारण राजधानी भोपाल से हज यात्रा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिल सकेगी. हज यात्रा पर जाने के लिए लोगों को इंदौर-भोपाल से मुंबई के लिए जाना होगा. इसके बाद ही हज यात्रा के लिए जा सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार साल 2026 की हज यात्रा के लिए कुल 17 एंबार्केशन प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां से हज यात्रा के लिए साउदी अरब की सीधी फ्लाइट मिल सकेगी. आपको बता दें कि पिछली बार हुई हज यात्रा 2025 के लिए मध्य प्रदेश से लगभग 8500 लोग हज यात्रा के लिए गए थे, जिनमें से भोपाल से अकेले 1200 लोग शामिल थे. इनमें से लगभग 320 हज यात्रियों को राजधानी भोपाल से डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए भेजा गया था. इसके अलावा, बाकी लोग अपनी सुविधानुसार, मुंबई और अन्य जगहों से हज यात्रा पर गए हुए थे.
हज यात्रा के लिए कितना खर्चा ?
आपको बता दें कि हज यात्रा के लिए राजधानी भोपाल से साउदी के लिए सीधी फ्लाइट सेवा साल 2010 में शुरू की गई थी. वहीं पहली बार 14 उड़ानों को भेजा गया था. इसके बाद से धीरे-धीरे डायरेक्ट फ्लाइटों की संख्या कम होती गई. लेकिन अब तो सिर्फ 2 या 3 उड़ानें हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी थी कि भोपाल से साउदी अरब हज यात्रा पर जाने के लिए प्रति व्यक्ति 70 हजार रुपए का खर्चा आ रहा था. इसी वजह से भोपाल को एंबार्केशन प्वाइंट से हटा दिया गया है. वहीं मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है. इसके अलावा, उन्होंने इस पर पुनर्विचार करने की भी मांग की है.
कहां से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट?
1. दिल्ली
2. अहमदाबाद
3. बेंगलुरू
4. कालीकट
5. चेन्नई
6. कोचीन
7. गया
8. गुवाहाटी
9. हैदराबाद
10. इंदौर
11. जयपुर
12. कन्नूर
13. कोलकाता
14. लखनऊ
15. मुंबई
16. नागपुर
17. श्रीनगर
हज आवेदन की अंतिम तारीख ?
मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी से मिली जानकारी के मुताबिक, हज यात्रा 2026 के लिए इच्छुक मुस्लिम समुदाय के लिए एक जरूरी जानकारी भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से हज आवेदन की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त 2025 रात 11.59 बजे रात कर दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!