trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12822983
Home >>भोपाल

MP बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन सीएम मोहन यादव फ्री में बांटेंगे लैपटॉप; जानिए किसे मिलेगा लाभ

Free Laptop Yojana in MP: एमपी में 12वीं में पास उन छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, जिसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप मिलना है. बता दें कि सीएम मोहन यादव 4 जुलाई को लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे देंगे. 

Advertisement
MP बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन सीएम मोहन यादव फ्री में बांटेंगे लैपटॉप; जानिए किसे मिलेगा लाभ
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 01, 2025, 08:40 PM IST
Share

MP Laptop Yojana: मधय प्रदेश बोर्ड के 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 12वीं की परीक्षा में पास छात्रों को लैपटॉप देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लैपटॉप बांटने के तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को भोपाल में 12वीं में पास छात्रों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये देंगे. आइए जानते हैं यह लाभ किन-किन छात्रों को मिलेगा.

लैपटॉप खरीदने के मिलेंगे पैसे
दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव 12वीं में पास उन छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने जा रहे हैं, जिसके इंटर में 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर आए हैं.  सीएम मोहन यादव ने खंडवा से यह ऐलान किया है कि 4 जुलाई को लैपटॉप की राशि वितरित की जाएगी. यह राशि सीधी बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खाते में 25 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

4 जुलाई को होगा कर्यक्रम
4 जुलाई दिन शुक्रवार को सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप वितरित करेंगे. इस कार्यक्रम में  स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस साल 12 वीं में  94 हजार 234 ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनके नंबर 75 प्रतिशत या फिर उससे अधिक हैं. इन सभी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए मोहन सरकार द्वारा 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

कब से जारी है यह योजना
राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में 4 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में  में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, यह योजना मध्य प्रदेश में साल 2009-10 से संचालित हो रही है. पिछले 15 वर्षों में इस योजना के तहत 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप खरीदने के लिए दिया गया है. 

सोर्स- अमर उजाला

ये भी पढ़ें- MP में बीजेपी ने बदला रिवाज, हेमंत खंडेलवाल के अध्यक्ष बनने से होगा यह बदलाव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}