MP Police Recruitment 2025: अगर आप पुलिस या दरोगा बनने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए दिन रात तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है. आप अपनी तैयारियों को और बढ़ा लें. क्योंकि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश सरकार बहुत जल्द पुलिस विभाग में 8500 से अधिक नई भर्तियां निकालने वाली है.
होली का तोहफा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होली के खास मौके पर प्रदेश के युवाओं को खास तोहफा दिया है. जिससे पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जल्द ही मध्य प्रदेश में 85,00 से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नई भर्तियां निकलने वाली है. बताते चले कि इससे पहले एमपी सरकार ने 6600 से अधिक पदों पर पुलिसकर्मियों की भर्ती की है.
पुलिस बैंड पुलिस का गर्व
दरअसल, होली के अगले दिन शनिवार को शनिवार को उज्जैन पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा, "सभी जिलों में पुलिस बैंड की फिर स्थापना होगी. इसके लिए पदों का भी सृजन किया है. पुलिस बैंड पुलिस का गर्व और गौरव है, जो अपनी प्रस्तुति से 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों को गरिमा प्रदान करता है."
अधिकारियों का होगा प्रमोशन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नई पुलिस भर्ती के साथ ही पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़े लंबित मामलों का जल्द समाधान किया जाएगा. सीएम मोहन यादव ने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में पुलिस कर्मियों के लिए नए वाहनों की स्वीकृति, थानों के नवीन भवन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समाज विरोधी ताकतों से सामना करने के लिए पर्याप्त सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. हम सभी विभागों में भी भर्तियां लगातार निकाल रहे हैं. जल्द ही प्रदेश में साढ़े 8 हजार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नई भर्तियां निकाली जाएंगी.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए लड़के ने लगाया ऐसा दिमाग, देखते ही मुस्कुराने लगी लड़कियां; देखिए फिर क्या हुआ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!