Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने पूरे प्रदेश के लिए 148 शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके तहत अब अगर किसी मरीज या घायल की मौत हो जाती है तो परिजनों को शव को अस्पताल से घर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त शव वाहन की सुविधा होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस योजना की शुरुआत की है.इसका पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. इस सुविधा का लाभ कल यानि मंगलवार से ही मिलने लगेगा.
यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर में शुरू हुई 5 कोच वाली हेरिटेज ट्रेन! 2-3 घंटे में दिखाएगी अद्भुत नज़ारे
CM मोहन यादव ने 148 वाहनों को दिखाई हरी झंडी
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने एक अहम पहल की है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 148 निःशुल्क शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कल से प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होंगे. इस पूरी सेवा का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Vidisha: बीजामंडल मंदिर- मस्जिद को लेकर फिर छिड़ी नई बहस, नाग पंचमी पर ताला खोलने की मांग
आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मिलेगी मदद- सीएम
इसकी जानकारी देते हुए सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'आज भोपाल निवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत निःशुल्क शासकीय शव वाहन सेवा का शुभारंभ कर वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अंतर्गत समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों वाले जिलों में 4 और शेष अन्य जिला चिकित्सालयों हेतु 2 को मिलाकर कुल 148 शव वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस सेवा के शुरू होने से विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को अपने स्वजन की अंतिम यात्रा सम्मानपूर्वक संपन्न कराने में सहायता मिलेगी.'
आज भोपाल निवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत निःशुल्क शासकीय शव वाहन सेवा का शुभारंभ कर वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके अंतर्गत समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों वाले जिलों में 4 और शेष अन्य जिला चिकित्सालयों हेतु 2 को मिलाकर कुल 148… pic.twitter.com/xJrhfBtUwZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 28, 2025
राहगीर योजना
इसके अलावा राहगीर योजना के तहत अगर एमपी में कहीं भी दुर्घटना होती है और घायल को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया जाता है और घायल की जान बच जाती है तो सीएम मोहन ने उस व्यक्ति को 25 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया है. (सोर्स- दैनिक भास्कर)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!