trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12731805
Home >>भोपाल

अब नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर! बिना फॉर्म भरे घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल पर होगा सीधा डाउनलोड

Driving License Process: अब ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. परिवहन विभाग ने नई व्यवस्था लागू कर दी है, जिसमें ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद मोबाइल पर लिंक भेजी जाएगी और वहीं से डिजिटल डीएल डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस
Zee News Desk|Updated: Apr 26, 2025, 04:02 PM IST
Share

How to Get Driving License: अगर आप भी महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार की तरफ ऐसी सुविधा शुरू की गई है, जिससे आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. न ही आरटीओ का इंतजार करना पड़ेगा और न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत पड़ेगी. आइए इन स्टेप के बारे में विस्तार से जानते है. 

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले सारथी पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें.
2. आवेदन करने के बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.
3. टेस्ट पास करने के बाद आपकी फोटो वहीं ली जाएगी.
4. फिर दस्तावेजों की जांच होगी और आरटीओ से ऑनलाइन मंजूरी मिल जाएगी.
5. मंजूरी के बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.

घर बैठे डाउनलोड करें लाइसेंस
1. ड्राइविंग टेस्ट पास होने के बाद आवेदक के मोबाइल पर SMS से एक लिंक भेजी जाएगी.
2. लिंक खोलने पर अपना आईडी नंबर और जन्मतिथि (DOB) भरनी होगी.
3. जानकारी सही भरते ही आप डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकेंगे.
4. जरूरत पड़ने पर डीएल और आरसी को कितनी भी बार डाउनलोड कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}