trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12734862
Home >>भोपाल

MP में किसानों की बल्ले-बल्ले, अब आधे दाम पर मिलेंगे ट्रैक्टर और पावर ट्रिलर, इस योजना में करें अप्लाई

MP Farmer Scheme: मध्य प्रदेश सरकार किसानों को छोटे ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर 50% तक की सब्सिडी दे रही है, जिसमें पंजीकरण और लॉटरी के जरिए लाभ मिलेगा. e-कृषि यंत्र अनुदान योजना से खेती के काम आसान होंगे, समय की बचत होगी और किसानों की आय बढ़ने की संभावना है.

Advertisement
 MP में किसानों के लिए खुशखबरी
MP में किसानों के लिए खुशखबरी
Manish kushawah|Updated: Apr 29, 2025, 11:00 AM IST
Share

MP Agriculture News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगी. प्रदेश में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को छोटे ट्रैक्टर से लेकर अत्याधुनिक कृषि उपकरणों तक 50% तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. इस योजना का मकसद किसानों की खेती को आसान बनाना, ताकि किसान कम लागत में बेहतर फसल उगा सकें.

मिली जानकारी के मुताबिक, ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत, किसानों को 50% तक की सब्सिडी मिलेगी. इसमें छोटे ट्रैक्टर, पावर ट्रिलर, स्प्रे पंप और प्लास्टिक मल्च शामिल हैं. साथ ही, सुपर सीडर और हैप्पी सीडर जैसे यंत्रों पर भी भारी छूट मिलेगी, जिससे पराली जलाने की समस्या का हल निकल सकेगा और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा.

ऐसे करें योजना में आवदेन
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले कृषि विभाग में जाकर पंजीकरण करना होगा और फिर ऑनलाइन पोर्टल https://farmer.mpdage.org/ पर आवेदन करना पड़ेगा. इसके बाद लॉटरी के जरिए किसानों का चयन किया जाएगा.

इन कागजों की आवश्यकता
अगर आप भी किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा की नकल और जाति प्रमाण पत्र  जमा करने होंगे. आवेदन के बाद चुने गए किसानों को योजना का लाभ मिलेगा, जो उनके खेती के काम को आसान और समयबद्ध बनाएगा. 

कृषि क्षेत्र की दिशा में पहल
मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है. इस योजना से किसान अब कम समय में ज्यादा काम कर सकेंगे और अपनी खेती को और भी अधिक उन्नत बना सकेंगे.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}