Bhopal ICSE Topper: भोपाल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर मिसाल कायम की है. बुधवार को आए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में शहर के कई बच्चों ने टॉप किया. खास बात यह रही कि इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. पूरे देश में 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45% और लड़कों का 98.64% रहा.
भोपाल में 10वीं कक्षा में संस्कार वैली स्कूल की छात्रा जसकीरत कौर ने टॉप किया है. पूरे देश की बात करें, तो 10वीं में कुल 2,52,557 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,308 पास नहीं हो सके. खास बात यह रही कि लर्निंग डिफिकल्टी जैसे डिस्लेक्सिया से जूझ रहे 1,184 छात्रों में से 112 ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. दृष्टिबाधित छात्रों में भी कई ने शानदार प्रदर्शन किया.
12वीं में तीन स्टूडेंट्स बने सिटी टॉपर
भोपाल की 12वीं कक्षा में इस बार तीन छात्रों ने 99.25% अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया. संस्कार वैली स्कूल की रिद्धिमा गोहिया (PCM), अयान खान (ह्यूमैनिटीज) और बिलाबॉन्ग स्कूल की निलोत्मा सिंह (ह्यूमैनिटीज ) तीनों ने बराबर अंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया. देशभर में 12वीं में 99,551 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 973 पास नहीं हो सके.
दृष्टिबाधा के बावजूद दमदार प्रदर्शन
इस साल विशेष बच्चों ने भी कमाल किया. 12वीं में लर्निंग डिफिकल्टी वाले 257 छात्रों में से 29 ने 90% से अधिक अंक हासिल किए, जबकि दृष्टिबाधित 17 छात्रों में से 6 ने 90% से ज्यादा स्कोर किया. यह दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से हर चुनौती को पार किया जा सकता है. भोपाल जैसे शिक्षा हब के लिए यह गर्व का मौका है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!