trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12776420
Home >>भोपाल

MP के लोगों के लिए जरूरी खबर: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी

Income Tax Return Filing: मध्य प्रदेश के टैक्स भरने के वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. 

Advertisement
आयकर जमा करने की तारीख आगे बढ़ी
आयकर जमा करने की तारीख आगे बढ़ी
Arpit Pandey|Updated: May 28, 2025, 12:12 PM IST
Share

Income Tax Return Filing Last Date: आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, ऐसे में यह खबर मध्य प्रदेश के आयकरदाताओं के लिए भी राहत लेकर आई है, क्योंकि पहले यह तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन अब आयकर विभाग ने इसे आगे बढ़ा दिया है, जिससे आयकर जमा करने का समय अब और मिल जाएगा, जिससे न केवल आयकरदाताओं को राहत मिली है बल्कि सलाहकारों का भी बोझ कम होगा. मध्य प्रदेश में भी आयकर जमा करने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि इससे समय मिल जाएगा. 

एमपी के 30 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा 

आयकर विभाग की तरफ से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का डेडलाइन बढ़ने से देश के 13 करोड़ करदाताओं समेत मध्य प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा आयकरदाताओं को इसका फायदा मिलेगा. पहले यह तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है, यानि अब आप आसानी से इस तारीख तक अपना आयकर जमा कर सकते हैं. बता दें कि 1 अप्रैल से ही आयकर जमा करने का काम शुरू हो जाता है जो आमतौर पर 31 जुलाई तक चलता है, लेकिन कई बार लोग टैक्स जमा करने से चूक जाते हैं, जबकि इस बार सरकार ने ऑनलाइन यूटिलिटी भी उपलब्ध नहीं कराई थी, जिससे रिटर्न का काम ठप हो गया था. 

ये भी पढ़ेंः नर्मदा नदी के किनारे बसे हैं मध्य प्रदेश के यह 10 शहर, खूबसूरती मोह लेगी आपका मन

इसलिए अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयकर जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, जबकि सीबीडीटी ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म में भी कुछ अहम संशोधन हुए हैं, जिसके मुताबिक सिस्टम में बदलाव के साथ-साथ अधिक समय की जरुरत है. जिससे रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. 

बता दें कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर मध्य प्रदेश के बडे़ शहरों में आते हैं, जहां सबसे ज्यादा आयकर रिटर्न जमा होता है, ऐसे में यहां के लोगों को भी आसानी होगी, जबकि आयकर जमा करने में सलाहकारों की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है, ऐसे में उनके पास भी समय मिल जाएगा. (सोर्स पत्रिका)

ये भी पढ़ेंः MP में आगे बढ़ सकती है ट्रांसफर पॉलिसी ! क्या कर्मचारियों को मिलेगा ट्रांसफर का और समय 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}