India-Pakistan Love Story: 16 साल पुरानी मोहब्बत, एक ऑनलाइन निकाह और फिर वो दिन, जब दोनों की किस्मत एक साथ होने वाली थी. तैयारी पूरी थी, सभी डॉक्यूमेंट भी पूरे, टिकट भी बुक, यानि सब कुछ तय था. लेकिन जैसे ही 22 अप्रैल को कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनकी मुलाकात फिर से अधूरी रह गई. क्या वो दिन कभी आएगा, जब ये दो दिल एक साथ हो सकेंगे या फिर हर बार कोई न कोई दीवार उनकी राह में खड़ी हो जाएगी? आइए इस कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
भोपाल के कोहेफ़िज़ा में रहने वाले उवैस खान की जिंदगी में एक बार फिर सरहद की दीवार खड़ी हो गई है. पाकिस्तान के कराची में रहने वाली हिरा से उनका रिश्ता करीब 16 साल पुराना है. दोनों की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी जब हिरा भोपाल अपने ननिहाल आई थी. प्यार का परवान चढ़ा, लेकिन मुलाकातें कम होती गईं. आखिरकार पिछले साल 9 मार्च (मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक) को दोनों ने ऑनलाइन निकाह कर लिया. उम्मीद थी कि जल्द ही साथ रह पाएंगे, लेकिन हालात हर बार साथ नहीं देते.
उवैस का सपना फिर हुआ अधूरा
इस बार उवैस ने 19 मई को कराची जाकर हिरा को भारत लाने का पूरा प्लान बना लिया था. अमृतसर से लाहौर की ट्रेन का टिकट भी बुक हो चुका था, वीजा, पासपोर्ट, दस्तावेज सब तैयार थे. मगर जैसे ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, पाकिस्तान ने वीजा मंजूरी पर रोक लगा दी. बॉर्डर बंद कर दिया गया और उवैस का सपना फिर अधूरा रह गया. अब उन्हें चिंता है कि हिरा के वीजा की वैधता 26 मई को खत्म हो रही है.
पुलवामा हमले के वक्त भी हुआ
यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा हुआ हो. पुलवामा हमले के वक्त भी हिरा भारत आने वाली थी, सारी तैयारियां हो चुकी थीं. लेकिन उस हमले के बाद भी वीजा रद्द हो गया था. तब भी उवैस ने हार नहीं मानी और ऑनलाइन निकाह कर लिया था. अब भी वो उसी उम्मीद में हैं कि एक दिन हालात सुधरेंगे और दोनों साथ रह सकेंगे. उवैस कहते हैं, प्यार मजबूत है, पर हर बार कोई बड़ा हादसा हमें रोक देता है'.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!