International Connection In Bhopal Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स मामले का कनेक्शन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने भोपाल से एक थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली से गिरफ्तार एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर की गई. नाइजीरियन ड्रग पैडलर ने खुद इस थाईलैंड महिला का नाम बताया था. गिरफ्तार महिला यासीन के गिरोह के साथ मिलकर ड्रग्स पैडलिंग का काम करती थी. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bhopal Breaking: राजधानी में बेखौफ दबंग, महिला पर डाला उबलता तेल
क्राइम ब्रांच ने थाईलैंड की महिला को किया गिरफ्तार
दरअसल, भोपाल में सामने आए ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच ने यासीन गैंग से जुड़े नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए थाईलैंड की एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली से पकड़े गए एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर से पूछताछ के बाद हुई है, जिसने महिला का नाम बताया था. महिला पर ड्रग्स सप्लाई और तस्करी का आरोप है. वह भोपाल में यासीन के गुर्गों के संपर्क में थी.
यह भी पढ़ें: Bhopal Drugs Case: भोपाल ड्रग्स मामले में AIMIM के पूर्व नेता का बेटा गिरफ्तार, अंशुल भूरी की 3 दिन बढ़ी रिमांड
ड्रग्स मामले में AIMIM के पूर्व नेता का बेटा गिरफ्तार
इसके साथ ही भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग्स मामले में AIMIM के पूर्व नेता तौकीर निजामी के बेटे तौफीक निजामी को गिरफ्तार किया है. तौफीक निजामी के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस को कई जरुरी सुराग भी मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल ड्रग्स मामले में जल्द ही और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इसके अलावा यौन शोषण मामले से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि ड्रग तस्कर यासीन मछली ने एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.
रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!