Ladli Behna Yojana Ki Kist: मध्य प्रदेश सरकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना है. लाखों की संख्या में लाड़ली बहनों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने उनके बैंक खाते में 250 रुपए की राशि भेजी जाती है. पिछले कुछ दिनों से लाड़ली बहनों के पैसों को बढ़ने को लेकर खबरें चल रही थी. इन सबके बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह क्लियर कर दिया है कि वो पहले रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए का सगून देंगे. इसके बाद दीपावली से हर महीने लाड़ली बहनों को बढ़े हुए पैसे के साथ 1500 रुपए देंगे. यही नहीं इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि लाड़ली बहनों को कब से 3000 रुपए की राशि दी जाएगी.
रक्षाबंधन पर सगुन
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंगरौली जिले के सरई गांव में महिला सशक्तिकरण तथा जनजातीय गौरव सम्मान समारोह के दौरान सौगातों की बौछारे दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि सिंगरौली जिले को बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. सीएम मोहन ने लाड़ली बहनों को लेकर कहा कि "रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भेजी जाएगी. दीपावली के बाद हम प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के हाथ में पैसा रहे तो घर ठीक से चलता है."
51 लाख से अधिक लाड़ली बहना पंजीकृत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि हमारी सरकार ने 27 हजार करोड़ से अधिक की बजट राशि महिलाओं को समर्पित की है. लाड़ली बहना योजना के लिए 18 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान है. आज प्रदेश में 51 लाख से अधिक लाड़ली बेटियां पंजीकृत हैं. इनमें से 12 लाख 99 हजार बेटियों को 672 करोड़ की छात्रवृ्त्ति दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में 62 लाख बहनों के 5 लाख स्व-सहायता समूहों को राज्य सरकार सशक्त करने के लिए धनराशि दे रही है. प्रदेश की बहनों को नगर पालिका, नगर निगम और पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बहनों को 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा.
कब आएगी 26वीं किस्त
मध्य प्रदेश सरकार इस बार अपने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के लिए 250 रुपए अतिरिक्त शगुन के रूप में देगी. ऐसे में लाड़ली बहनों के खाते में कुल 1500 रुपए आएंगे. चुकि रक्षाबंधन 9 अगस्त को है. ऐसे में बताया जा रहा है कि यह अतिरिक्त राशि जुलाई वाली किस्त के साथ आएगी. आमतौर पर लाड़ली बहना योजना का पैसा 10 से 15 तारीख के बीच आता है. ऐसे में संभावना है कि इस बार भी इस योजना की 26वीं किस्त की ये राशि 10 से 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी हो सकती है.
कब से मिलेंगे 3 हजार रुपए
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा में एक क्रायक्रम के दौरान कहा था कि लाड़ली बहनों के खाते में साल 2027 से 3 हजार रुपए की किस्त आ शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 30 हजार महिलाओं को एक एकड़ जमीन पर फलदार पेड़ लगाकर बगिया विकसित करने के लिए तीन लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. यह राशि पौधरोपण, फेंसिंग, सिंचाई सुविधा सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए हर साल तीन चरण में दी जाएगी.
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- Weather Update: MP में बाढ़ की चेतावनी! 5, 6, 7, 8 जुलाई को होगी भयंकर बारिश, जबलपुर कटनी समेत 28 जिलों में अलर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!