Ladli Behna Yojana 27 installment: मध्य प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना, लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 27 installment) का इंतजार एमपी की करोड़ों महिलाएं कर रही है. एमपी की महिलाओं को इस बार मध्य प्रदेश सरकार की ओर से रक्षाबंधन का गिफ्ट भी मिलने वाला है. मोहन सरकारा की ओर से बताया गया कि लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त (Ladli Behna Yojana ki 27vi kist kab aayegi)के तहत बहनों को केवल 1250 रुपए नहीं बल्कि 1500 रुपए, डायरेक्ट उनके खाते में जारी किए जाएंगे. साधारण शब्दों में, महिलाओं को इस बार 250 रुपए राखी गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा. लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त 7 अगस्त को जारी की जाएगी( ladli behna yojana 27 installment release date)
करोड़ों महिलाओं का इंतजार खत्म
सीएम मोहन यादव ने खुद एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि लाड़ली बहना की 27वीं किस्त को 7 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. ऐसे में 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर किए जाएंगे. इससे पहले बहनों को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते थे, लेकिन रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि बहनों को शगुन के तौर पर बांटी जा रही है.
4 दिन पहले जारी हो रही लाड़ली बहना की राशि
इस बार करीब 4 दिन पहले लाड़ली बहनों के खाते में डबल अमाउंट जारी किया जा रहा है. लाड़ली बहना की किस्त अमूमन तौर पर किसी भी महीने के 10 या उसके बाद के तारीखों पर जारी की जाती थी. रक्षाबंधन की खुशियों को और दोगुना करने के लिए मोहन सरकार इस बार लाड़ली बहना की 27वीं किस्त राखी से पहले, 7 अगस्त को जारी करने वाली है. गुरूवार के दिन योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 1250+250 रुपए जारी किए जाएंगे.
लाड़ली बहनों के चेहरे पर फिर खिलेगी मुस्कान…
लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करूंगा 27वीं किस्त के ₹1250 और ₹250 रक्षाबंधन के शगुन की राशि...#लाड़ली_बहना_MP pic.twitter.com/qGKqsxEEBS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 4, 2025
लाड़ली बहनों के लिए दिपावली बोनस
एमपी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान, सीएम मोहन यादव ने घोषणा की थी कि लाड़ली बहना योजना की किस्त दिपावली से बढ़ा दी जाएगी. यानी इस साल 2025 दीपावली की भाई दूज से बहनो को 1250 रुपए की बजाए 1500 रुपए हर महीने ट्रांसफर किए जाएंगे. मोहन सरकार निरंतर इस दिशा में काम कर रही है. वहीं सरकार की ओर से 1500रुपए की किस्त को 3 हजार रुपए करने की भी तैयारी चल रही है. साल 2028 से बहनों के खाते में 3000रुपए जारी किए जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.