trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12514067
Home >>भोपाल

महाराष्ट्र चुनावी रण में CM मोहन यादव ने छेड़ा वीर सावरकर का मुद्दा, राहुल और उद्धव ठाकरे को लपेटा

महाराष्ट्र चुनाव में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. 18 नवंबर को चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. 20 नवंबर को वोट डलने है, ऐसे में कई स्टार प्रचारकों सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वहां दम भर रहे हैं. CM मोहन यादव ने वीर सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि जैसे ही हम वीर सावरकर कहते हैं, हमारे विरोधियों के सीने पर सांप लोट जाते हैं. 

Advertisement
mp cm mohan yadav strong attack on rahul gandhi udhav thakrey
mp cm mohan yadav strong attack on rahul gandhi udhav thakrey
Zee News Desk|Updated: Nov 14, 2024, 12:27 PM IST
Share

Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सारी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव आज महाराष्ट्र के मेलघाट और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. महाराष्ट्र चुनावी रण में CM मोहन यादव ने एक नए तार को छेड़ दिया. उन्होंने वीर सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया और साथ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे को भी जमकर लपेटा है. सीएम मोहन ने बताया कि क्यों विपक्ष का सीने पर सांप लोटते हैं. 

एमपी सीएम ने वीर सावरकर को बताया महान 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में नागपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र कामाठी में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए एक जनसभा के दौरान ये बयान दिया कि जैसे ही हम वीर सावरकर कहते हैं तो हमारे विरोधियों के सीने पर सांप लोट जाते हैं, उनको नींद नहीं आती है. सावरकर जी का वो गौरवशाली पक्ष जिनके कारण से एक बार नहीं, आजादी के समय अंग्रेजों के काल से 2-2 बार जिनको कारावास मिला वो सावरकर जो देश के लिए जो किए विरोध करने वाले बुरा मानने वाले मानते रहे लेकिन यह देश सावरकर को वीर मानता है. हम बड़े गर्व से कहते है की वीर सावरकर महान है, थे और रहेंगे ये बात कोई कभी नहीं भूल सकता है.

मेलघाट और अचलपुर विधानसभा में करेंगे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन
आज महाराष्ट्र के मेलघाट और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली, जनसभाएं  और पार्टी के चुनाव प्रचार भी करेंगे. बता दें की वे पहले 11.45 बजे भोपाल से चिखलदरा जिला अमरावती महाराष्ट्र रवाना होंगे वहां भी BJP प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे फिर दोपहर 12.45 बजे अमरावती जिले की मेलघाट विधानसभा के चिखलदरा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा और रैली भी करेंगे.  महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के बाद CM मोहन यादव शाम 5.15 बजे वापिस भोपाल आएंगे और सीधा शाम 6.30 बजे समत्व भवन में वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 125 वीं बैठक के लिए शामिल होंगे.

Read More
{}{}