Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्कूल के एक क्लासरूम में छत का प्लास्टर अचानक छात्रों पर गिर गया, जिससे एक छात्रा घायल हो गई. गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त क्लास में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे और एक शिक्षक भी पढ़ा रहे थे सभी बाल-बाल बच गए. यह घटना स्कूल भवन की खस्ता हालत को उजागर करती है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें प्लास्टर गिरने का पूरा मंजर कैद हो गया है. इस घटना ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: क्या भोपाल से मिट जाएगा नवाबों का वजूद? अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदलने की उठी मांग
Bhopal : पीएम श्री स्कूल में टला बड़ा हादसा, छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल#MPNews #Bhopal #PMShriSchool #LatestNews #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/vekjfRVicb
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) July 19, 2025
चलती क्लास में सीधे छात्रों पर गिरा छत का प्लास्टर
दरअसल, भोपाल के बरखेड़ा पठानी इलाके में स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्लासरूम में अचानक छत का प्लास्टर गिर गया. क्लास में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे, जिनमें से एक छात्रा घायल हो गई. शिक्षक और अन्य छात्र बाल-बाल बच गए. यह हादसा स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. इस घटना ने स्कूल भवन की हालत और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, बड़ी बात यह है कि इसी स्कूल में करीब एक हफ्ते पहले भी क्लास में छत का प्लास्टर गिर गया था और अब यह हादसा फिर हुआ है.
यह भी पढ़ें: E-Rickshaw Banned: भोपाल स्कूलों में ई-रिक्शा बैन! सुरक्षा के चलते प्रशासन ने लिया फैसला
मामले के संबंध में शिकायत
वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की शिकायत शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी से की है. शिकायत पत्र में बताया गया कि इस घटना में एक छात्र को गंभीर चोटें आई हैं. प्रबंधन ने यह भी बताया कि बारिश के बाद स्कूल की कक्षाओं में लगातार सीलन की परेशाना बनी हुई थी, जिसकी जानकारी संबंधित विभाग को पहले ही दे दी गई थी.
रिपोर्ट- अनिल नागर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!