Makeup Artist Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बता दें कि यह मेकअप आर्टिस्ट एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से भोपाल आया था. मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
होनी थी फिल्म की शूटिंग
मिली जानकारी के अनुसार यहां बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म की शूटिंग होनी थी, जिसके लिए पूरी टीम राजधानी आई हुई थी. मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस जांच में मृतक की पहचान सलीम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सलीम एक अन्य सदस्य के साथ होटल में ठहरा हुआ था, जहां से उसका शव बरामद हुआ. सलीम के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि उसने देर रात बाथरूम में सलीम का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. एमपी नगर पुलिस को शक है कि सलीम की मौत साइलेंट अटैक से हुई है.
ग्वालियर की मेकअप आर्टिस्ट को गोली मार कर हत्या
हाल ही में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से भी एक मेकअप आर्टिस्ट की मौत की खबर आई थी. जहां ग्वालियर की एक मेकअप आर्टिस्ट की गाने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र की है जहां एक पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवती की हत्या कर दी गई थी. मृतका की पहचान भावना सिंह के रूप में हुई है.
डीजे वाले बाबू गाना...
इस घटना की जड़ पार्टी में बज रहे गाने से शुरू हुई जहां 'डीजे वाले बाबू गाना' बजाने को लेकर आरोपी मुकुल से कहा, इस पर मुकुल ने गाना चेंज करने की बात पर मृतक भावना को मना कर दिया और विवाद शुरू हो गया, इसी दौरान मुकुल ने अपने पास मौजूद गन से भावना सिंह पर फायर कर दिया जहां इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.