Mohan Government Gift to Muslims: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मुसलमानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में नया वक्फ बोर्ड भवन बनाने का ऐलान किया है. यह ऐलान वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन द्वारा किया गया है.
दरअसल, आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर,बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनव्वर पटेल,अनेक प्रबुद्धजन उलेमा और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी समीर दाद मौजूद रहे. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की और कहा कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का नया भवन बनेगा.
जानिए क्या होगा नाम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर मुसलमानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई है. उन्होंने मुस्लमानों को सौगात देते हुए एमपी वक्फ बोर्ड का नया भवन बनाने का ऐलान किया है. सबसे खास बात यह है कि इस भवन का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा. सीएम ने कहा कि वक्फ सुधार की दिशा में आगे बढ़कर लोकहितकारी और जनकल्याणकारी संकल्पों को हम साकार करें, कमजोर वर्ग को मदद मिले, गरीब का उत्थान हो.
कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने वक्फ संपत्तियों के उचित प्रबंधन और उनके उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए. माना जा रहा है कि नए भवन के निर्माण से वक्फ बोर्ड के कामकाज में सुधार होगा और समुदाय को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें- ये कैसा ऑफर? बाय वन गेट वन फ्री! यहां एक ही सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही दो जुड़वा बहनें, आखिर कैसे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!