trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12701054
Home >>भोपाल

भोपाल में ईद पर फलस्तीन के समर्थन में लहराए बैनर, मंत्री ने दी खुली चेतावनी, कहा-उन्माद नहीं

MP News: भोपाल में मुस्लिम युवा ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लहराते नजर आए. जिस पर लिखा था  'I Stand With Palestine'. इस घटना के बाद मंत्री सारंग ने चेतावनी देते हुए कहा कि  ऐसे तत्वों को समझना चाहिए कि हिंदुस्तान का खा रहे हैं तो हिंदुस्तान की सोचें, ऐसी फिरकापरस्ती की मानसिकता नहीं चलेगी.

Advertisement
भोपाल में ईद पर फलस्तीन के समर्थन में लहराए बैनर, मंत्री ने दी खुली चेतावनी, कहा-उन्माद नहीं
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 31, 2025, 03:45 PM IST
Share

Bhopal Moti Masjid Eid News: देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में भी ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रतलाम समेत सभी शहरों के ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई. लेकिन इस दौरान राजधानी भोपाल में कुछ युवा हाथों में बैनर लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आए. वहीं, कई मुस्लिम धर्मावलंबी बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे. जो वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे थे.

दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ऐतिहासिक मोती मस्जिद में नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन और वहां हो रहे हमलों के खिलाफ विशेष दुआ की गई. ईदगाह और मोती मस्जिद में नमाज के बाद युवाओं ने 'I Stand With Palestine' जैसे संदेशों वाले बैनर लहराते नजर आए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ मुस्लिम युवा 'I Stand With Palestine' वाला पोस्टर लेकर नजर आए. ईदगाह में नमाज के बाद मुस्लिम युवाओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. 

वक्फ बोर्ड के लिए पढ़ी दुआ
वहीं, कई मुस्लिम धर्मावलंबी बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे. जो वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे थे. भोपाल की मोती मस्जिद में यमन और फिलिस्तीन के साथ वक्फ बोर्ड की जायदाद की हिफाजत के लिए भी दुआ पढ़ी गई

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की प्रतिक्रिया
वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की प्रतिक्रिया की भी सामने आ गई है. उन्होंने कहा, जब पाकिस्तान आतंकवादी हमला करता है, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार और मुंबई में आतंकवादी हमला होता है, तब काली पट्टी नहीं बांधी. कश्मीर में पंडितों पर अत्याचार हुआ तब पट्टी नहीं बांधी. बिना वक्फ बोर्ड बिल को पढ़े इसका विरोध करना गलत. वक्फ से किसी गरीब मुसलमान को लाभ नहीं मिला. इसका फायदा केवल अमीर मुस्लिम नेताओं और बेजा कब्जा करने वालों ने उठाया है.

वहीं, फिलीस्तीन के समर्थन वाले बैनर पर सारंग ने कहा कि देश में फिरकापरस्ती और उन्माद फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ईद के मौके पर इस तरह के बैनर लगाकर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे तत्वों को समझना चाहिए कि हिंदुस्तान का खा रहे हैं तो हिंदुस्तान की सोचें, ऐसी फिरकापरस्ती की मानसिकता नहीं चलेगी.

Input- Zee MPCG Assignment

ये भी पढ़ें- सावधान: MP में ठगी का नया तरीका, न OTP न मैसेज, खाते से निकल गए 2 लाख रुपए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}