Madhya Pradesh Assembly 2025: मध्य प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, इस बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस और आरोप प्रत्यारोप चल रहा है. इस गहमागहमी के बीच मंगलवार को सदन में कुछ अलग देखने को मिला. सत्र में चर्चा के बीच व्यंग्य का दौर शुरू हो गया. चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कैलाश विजयवर्गीय को शोले का ठाकुर कह दिया. शेखावत ने सीएम मोहन यादव को व्यांगातमक रूप में कहा कैलाश जी शोले के ठाकुर हैं. मुख्यमंत्री जी इनके हाथ खोल कर दीजिए, फिर देखिए. इसपर तुरंत ही सीएम ने जवाब दिया जो सुनने लायक था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शेखावत से कहा आप तो अमिताभ बच्चन हो.... इसके बाद काफी देर तक सदम में राजनीतिक शोर के बीच ठहाके भी गूंजे
मंडला नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया
खुद को शोले का ठाकुर कहे जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इस अमिताभ बच्चन को बाल लगवा दीजिए. विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन सदन में कई मुद्दे गर्माए. इनमें सबसे बड़ा मुद्दा चल रहा है सौरभ शर्मा की अथाह संपत्ती वाला और मंडला नक्सली एनकाउंटर का. विपक्ष ने मंडला नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया . उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए आदिवासी की हत्या कर दी. किन्हीं रिटायर्ड जज से इसकी जांच होनी चाहिए. मामले पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा 11 बिंदुओं पर मजिस्ट्रेट की जांच चल रही है, जिससे फिलहाल ये पता चला है कि जवानों ने पहले आत्मसमर्पण के लिए कहा था. इसके बाद पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी गई, जिसके जवाब में ये कदम उठाया गया. इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, नारेबाजी की और कार्यवाही से वॉक आउट कर दिया
20 करोड़ की मानहानि का केस
दूसरा मुद्दा जो इस समय प्रदेश की राजनीति औप सदन में लगातार गर्म है, वो है सौरभ शर्मा वाले परिवहन घोटाले का. इसे लेकर भी मंगलवार को एमपी विधानसभा में पक्ष और विपक्ष में तकरार तेज दिखी. सदन में कलह के बाज जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बाहर आए तो उन्होंने कहा कि मेरी नाम की सुपारी ली हुई है. इस समय आमने सामने बैठे गोविंद सिंह राजपूत और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार हमलावर हैं. गोविंद सिंह राजपूत ने सिंघार पर 20 करोड़ की मानहानि का केस भी किया है. सिंघार के नेतृत्व में आज ही कांग्रेस के विधायक लोकायुक्त में पहुंचे थे और गोविंद सिंह राजपूत की जांच कराने की मांग की अर्जी देकर आए थे. इसपर गोविंद सिंह राजपूत ने जवाब दिया और कहा 'मैंने उमंग सिंघार को 20 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में गले तक डूबे है, उमंग सिंघार दो करोड़ की डिफेंडर गाड़ी में घूमते हैं. ऐसे तमतमाए माहौल में आज जब शोले फिल्म की किरदारों पर हंसी मजाक शुरू हुई तो माहौल थोड़ा शांत हुआ.