trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12867999
Home >>भोपाल

MP Assembly Monsoon Session Live: विधानसभा के मानसून सत्र का 7वां दिन, मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर आज होगी चर्चा

MP Monsoon Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है. आज मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर चर्चा होगी. इसके अवाला और क्या खास आज रहेगा, यहां पढ़िए.... 

Advertisement
MP Assembly Monsoon Session Live: विधानसभा के मानसून सत्र का 7वां दिन, मेट्रोपॉलिटन विधेयक पर आज होगी चर्चा
Zee Media Bureau|Updated: Aug 05, 2025, 01:08 PM IST
Share

MP Assembly: मानसून सत्र के सातवें दिन आज मंगलवार को सबसे पहले  पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा. इसी से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी.  इसके बाद प्रश्नोत्तरकाल होगा, कई विधेयक एवं याचिकाएं पेश की जाएंगी. मंगलवार को सदन में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की गई नियुक्तियों का मामला उठाएंगे. ग्वालियर किले में होटल खोलने का मामला भी जबलपुर के बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे, करैरा विधायक रमेश खटीक और कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय उठाएंगे. उनका कहना है कि इससे एतिहासिक धरोहर को खत्म किया जा रहा है. 

आज पेश होने वाले विधेयक की लिस्ट 
मध्यप्रदेश जन विकास अधिनियम में संशोधन
महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक
मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक
मध्यप्रदेश विधिक सहायता निरसन विधेयक
दुकानों व स्थापना अधिनियम संशोधन
पंजीकरण अधिनियम व स्टांप अधिनियम में संशोधन

Update: महिला विभाग में प्रमोशन का मुद्दा उठा
आज की सदन की कार्यवाही महिलाओं को समर्पित रही.  प्रश्नकाल में महिला विधायकों को मौका दिया गया. कांग्रेस विधायक ने महिला विभाग में प्रमोशन नहीं होने का सवाल किया. इसपर मंत्री निर्मला भूरिया ने प्रमोशन ना होने की बात को गलत बताया. उन्होंने कहा कोर्ट का स्टे हटने पर प्रमोशन किया जाएगा. वहीं पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया. इसके अलावा कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने OPS को लेकर सदन में सवाल पूछा, जिसपर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जवाब दिया कि 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (NPS) के अंतर्गत लाया गया. OPS को लेकर वर्तमान कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.  बीजेपी विधायक नीना विक्रम वर्मा ने शांति समिति के गठन का मुद्दा उठाया. इसपर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सदन में आश्वासन दिया कि दो महीने में शांति समितियों का गठन होगा. सवाल धार के परिपेक्ष में पूछा था. इसके बाद प्रश्न काल खत्म हो गया.

Update: 3 विधेयक पास 
सदन में 3 विधेयक पास हो गए. मंत्री चेतन कुमार कश्यप ने मध्य  प्रदेश जन विश्वास संशोधन विधेयक पेश किया. 
मंत्री गौतम टेटवाल ने मध्य प्रदेश माध्यस्थम संशोधन विधेयक पेश किया.  मंत्री गौतम टेटवाल ने कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता एवं विधिक सलाह विधेयक पेश किया. तीनों विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गए. सदन में मेट्रोपॉलिटन विधेयक पेश हुआ. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक का प्रस्ताव रखा. विधेयक पर 2 घंटे तक चर्चा होनी है.  इसके बाद कारखाना संशोधन विधेयक, मध्य प्रदेश दुकान तथा स्थापना संशोधन विधेयक, भारतीय स्टांप संशोधन विधेयक पर आधे घंटे की चर्चा होगी. रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक पर 1 घंटे चर्चा होगी. 

अपडेट जारी है..... 

Read More
{}{}