MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवे दिन के प्रश्नकाल में सबसे पहले विपक्ष ने खाद आपूर्ति पर सवाल किए और हंगामा होने लगा. किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने खाद की खाली बोरियों को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रदेश में खाद की किल्लत हमेशा रहती है. सरकार की निगरानी के बाद भी खाद ब्लैक में बेची जा रही है. कांग्रेस के खाली बोरियों वाले प्रदर्शन पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने बयान दिया. उन्होंने कहा प्रदेश में खाद्य की कोई कमी नहीं है. किसानों तक खाद्य पहुंचाया जा रहा है. कांग्रेस केवल झूठ बोलती है. किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य मिल रही है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सवाल
कांग्रेस के प्रदर्शन पर खाद नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी सामने आए. उनका भी दावा है कि मध्य प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. अधिक बारिश से किसानों को जो नुकसान हुआ है वहां सर्वे करवाया जाएगा और मदद की जाएगी. इसके साथ ही सदन में बीजेपी विधायक नीरज सिंह ठाकुर ने सामाजिक न्याय, दिव्यांग योजनाओं को लेकर मुद्दा उठाया. दिव्यांगों को सहायता उपकरण नहीं मिलने, पेंशन बढ़ाने का मामला उठाया. मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा समस्या का हल और समाधान हो जाएगा. इसके लिए कैलेंडर बनाया गया है. पेंशन को बढ़ाने का मामला अभी विचाराधीन है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हेमंत खंडेलवाल ने भी सदन में PHE मंत्री से प्रश्न किया. उन्होंने उपयंत्री, सहायक यंत्री के पदों की जानकारी मांगी.
मंत्री विजय शाह पर कांग्रेस ने हंगामा किया
आरिफ मसूद के सवाल पर मंत्री विजय शाह खड़े हुए तो कांग्रेस ने सवाल उठा दिया और कहा सेना के अपमान करने वाले मंत्री हैं ये. इसके बाद पक्ष विपक्ष के बीच जमकर नोंक झोंक होने लगी. विपक्ष ने कहा सेना का अपमान करने वाले मंत्री को हटाना चाहिए, सरकार को शर्म आना चाहिए. मंत्री विजय शाह से इस्तीफा देने की मांग करने लगे. इसपर मंत्री विजय शाह ने कहा विपक्ष सेना की वीरता पर सवाल करती है, ये चीन, पाकिस्तान के दलाल हैं. इसके बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गैस कांड का सवाल पूछा जिसके बाद हंगामे के बीच 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.