trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12755514
Home >>भोपाल

चैटबॉट वाला देश का पहला राज्य बनेगा MP, आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी मोबाइल पर


Ayushman Yojana News: आयुष्मान भारत योजना के तहत अब एक नया चैटबॉट 'आस्क आयुष्मान' शुरू होने जा रहा है, जो 1 जून से आम जनता के लिए उपलब्ध होगा. इस चैटबॉट के माध्यम से लाभार्थी अपने नजदीकी आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पतालों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement
चैटबॉट वाला देश का पहला राज्य बनेगा MP
चैटबॉट वाला देश का पहला राज्य बनेगा MP
Manish kushawah|Updated: May 13, 2025, 11:03 AM IST
Share

How to Download Ask Ayushman: आयुष्मान भारत योजना के तहत अब एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. योजना के तहत आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पताल कहां हैं और किस इलाज के लिए अधिकृत हैं, इसकी जानकारी आप चैटबॉट के जरिए पा सकेंगे. साथ ही, अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता भी आपको चैटबॉट बताएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, 1 जून से आम जनता के लिए यह चैटबॉट शुरू हो जाएगा. इसका उपयोग आप वाट्सएप की तरह कर सकेंगे. इस चैटबॉट के जरिए आप आसानी से अपने इलाज की जानकारी और अपनी उपलब्ध लिमिट की जांच कर सकेंगे. आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश भरसट के अनुसार, इस चैटबॉट का उद्देश्य योजना के लाभार्थियों को अस्पताल जाने से पहले सही मार्गदर्शन देना है.

24 घंटे चलेगा AI चैटबॉट 
इस चैटबॉट के माध्यम से आप आयुष्मान अस्पतालों का पता लगा सकेंगे और आयुष्मान कार्ड के तहत बची हुई राशि और अब तक हुए इलाज का विवरण भी देख सकेंगे. 'आस्क आयुष्मान' नाम का यह AI इनेबल्ड चैटबॉट 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगा. मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत इस नवाचार को करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

इलाज की स्थिति का ट्रैक 
चैटबॉट और डिजिटल वॉलेट के जरिए आप जान सकेंगे कि आपको किस अस्पताल में जाना है और आपने अब तक कितने रुपये का इलाज कराया है और कितनी राशि अभी भी उपलब्ध है. यह सेवाएं आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मोबाइल और कंप्यूटर पर उपलब्ध होंगी, जिससे वे अपने इलाज की स्थिति का ट्रैक रियल-टाइम में कर सकेंगे.

ऐसे कर सकते हैं उपयोग
चैटबॉट 'आस्क आयुष्मान' का उपयोग करने के लिए प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आयुष्मान नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा और प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी. इसमें आपका नाम, उम्र और आभा नंबर के साथ-साथ आपके नजदीकी आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पतालों की जानकारी भी मिलेगी. इस तरह आप आसानी से अपने इलाज के लिए जरूरी जानकारी पा सकेंगे और नजदीकी अस्पतालों का पता लगा सकेंगे.

ये सभी मिलेगी जानकारी 
1. इलाज का खर्च कितना हुआ.
2. वॉलेट में कितनी राशि बची.
3. कौन-कौन से अस्पताल योजना में शामिल हैं.
4. कौन सा अस्पताल किस बीमारी के इलाज के लिए अधिकृत है.
5. अस्पताल तक कैसे पहुंचे (नेविगेशन सुविधा).
6. ई पंजीयन की प्रक्रिया.
7. योजना के फायदे और नियम.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}