MP Board 10th-12th Re-Exam Date: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक और मौका दिया है. दरअसल, मुख्य परीक्षा में असफल विद्यार्थी 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक दूसरी बार परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए माशिम ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. इसके लिए अब 8 जून तक छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इससे पहले यह तारीख 21 मई और उसके बाद संशोधित करके 31 मई कर दी गई थी.
आपको बता दें मध्य प्रदेश में पहली 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके फॉर्म भरने की तारीख को 8 जून तक कर दिया गया है. इस बार 10वीं की परीक्षा 17 जून से 26 जून तक और 12वीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
प्रदेश में बने 1400 परीक्षा केंद्र
माशिम से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 3.5 लाख छात्रों ने द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है. जब कि इस बार प्रदेश में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 5.15 लाख फेल हुए थे. इन असफल छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका मिला है. इसके लिए प्रदेशभर में लगभग 1400 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं.
परीक्षार्थियों को साफ निर्देश
वहीं जो छात्र फेल हुए हैं, उनको द्वितीय परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जा रहा है. इन छात्रों को सलाह देते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि फेल हुए छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका मिला है, तो जो पहली परीक्षा में गलती थी, उसको दोबारा न दोहराएं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सबक लेकर पेपर पर साफ-सुथरा लिखें, जिससे अच्छे नंबर आ सकें.
1 घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की तरफ से जारी आदेश में साफ-साफ लिखा है, कि द्वितीय परीक्षा, बिल्कुल मुख्य परीक्षा की तरह ही आयोजित की जाएगी. इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानि 8 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, साढ़े 8 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्या होगा. इसके बाद 8.45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा के लिए पूरी तैयारी
वहीं एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. उसी के आधार पर यह द्वितीय परीक्षा भी आयोजित की जएगी. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी मुख्य परीक्षा की तरह ही की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि द्वितीय परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!