trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12827089
Home >>भोपाल

MP Top News Today 5 July Highlight: मध्य प्रदेश में आज क्या रहा खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP Breaking News Today 5 july 2025 : मध्यप्रदेश में शनिवार (5 जुलाई) को कहां क्या खास रहेगा, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.

Advertisement
MP Top News Today 5 July Highlight: मध्य प्रदेश में आज क्या रहा खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 05, 2025, 10:39 PM IST
Share

MP News Today 05 july 2025 Highlight: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी.  आइए देश दुनिया समेत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.

भोपाल रेलवे स्टेशन बना 'स्टंट अड्डा'!
भोपाल रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) तक पहुंच गया है. मामले की जांच शुरू हो गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर

 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जशपुर, बलरामपुर, गौरेल पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर रायगढ़ समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम. यहं पढ़ें पूरी खबर

 

मिड डे मील में मिली ये खतरनाक चीज!
शहडोल जिले में मिड-डे मील खाने से 3 छात्राएं बीमार हो गईं. सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है. वहीं, गांव के सरपंच ने इसे लापरवाही बताया है. यह पूरा मामला शहडोल के ब्याहारी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय चरका का है. यहां पढ़ें पूरी खबर

 

स्टेशन पर दौड़ाई कार

भोपाल से चौंकाने वाले घटना सामने आई है, जहां रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. स्टेशन की इस घटना से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. सिर्फ कार ही नहीं एक अन्य युक प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर स्कूटर चलाते हुए भी देखा गया. 

 

शहडोल में ऑयल पेंट स्कैम 

मध्यप्रदेश के शहडोल से अजब-गजब मामला सामने आया है. दो स्कूलों मे पुताई के नाम पर 3 लाख रुपए से ज्यादा राशि खर्च कर दी गई. इसके लिए कुल मिलाकर 400 से ज्याद मजदूर लगाए गए. पेंट की कीमत तो हजारों में है, लेकिन मजदूरों की दी गई राशि लाखों में है. 

5 रुपए के लिए लड़ा केस

इंदौर में एक वकील ने पांच रुपए के लिए 7 सालों तक केस लड़ा. साल साल और 40 पेशी करने के बाद उन्हें केस  में सफलता मिली है. अब रिलायंस स्टोर और सांची मिलकर एडवोकेट को 2.64-2.64 रुपए वापस करेंगे. साथ ही हर्जाना राशि भी देंगे.

इंदौर के पॉश इलाके में धंसी सड़क
मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश ने कहर ढहा रखा है. वहीं इंदौर जैसे सबसे स्वच्छ शहर के पॉश इलाके में 10 फीट नीचे सड़क दसने का मामला सामने आया है. इस हादसे में किसी के जनहानि की खबर नहीं है. खबर मिलते ही नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौड़ मौके पर पहुंचे और तुरंत गड्ढे को भरवाने के निर्देश दिए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ओबीसी आरक्षण पर SC सख्त 
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा की तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि 27 फीसदी आरक्षण पर जब कोई रोक नहीं लगाई है, तो नियुक्ति प्रक्रिया में अड़चन क्या आ रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

मध्य प्रदेश में बाढ़ का खतरा
मध्य प्रदेश में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. आलम यह है कि नदी नाले उफान पर हैं. तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लाड़ली बहनों को दीवाली से मिलेंगे 1500 रुपये...
मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहनों को जुलाई में 250 रुपए का अतिरिक्त सगुन रक्षाबंधन के लिए देंगे. वहीं दीवाली के बाद से लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

सोना-चांदी हुआ सस्ता!
मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है.  यदि आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो बता दें कि सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम 91,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 95,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

 

 

Read More
{}{}