MP News Today 1 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
कटनी-दतिया SP समेत चंबल रेंज के IG-DIG को हटाया
CM Mohan Yadav Action on MP Police: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने कटनी एसपी अभिजीत रंजन, दतिया के एसपी वीरेंद्र कुमार, चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को तत्काल प्रभाव हटाने का निर्देश दिया है. इसके आदेश के साथ ही मध्य प्रदेश गृह विभाग 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश किया है. इसके साथ ही नई नियुक्तियों का आदेश भी जारी कर दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही, मरीज के पेट में सुई!
Barhi Health Center Katni: मध्य प्रदेश के कटनी से डॉक्टर के लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां बरही स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला मरीज के पेट में इंजेक्शन लगाते समय सुई (निडिल) टूट गई. इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर राममणि पटेल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में बनेगा नया नगर निगम!
New Nagar Nigam in mp: मध्य प्रदेश में इन दिनों विकास का काम तेजी से चल रहा है. एक तरफ यहां इंदौर और भोपाल को महानगर बनाया जा रहा है. तो वहीं, अब एक दूसरे शहर को नगर पालिका से नगर निगम बनाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो इस शहर के आस-पास स्थित 32 गावों को भी नगर निगम में शामिल किया जाएगा. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के किस शहर को नगर निगम बनाया जाएगा और इसमें किन-किन गांवों को शामिल किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
पुलिस की गजब एंट्री
एमपी के देवास से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन को रोकने के लिए ऐसा वेष धारण किया कि सबके होश उड़ गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में स्मार्ट होती पुलिस!
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में सराहनीय पहल की है. अब जिले के हर थाने में क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. इन क्यूआर कोड को स्कैन करके आम नागरिक सीधे पुलिस को अपना फीडबैक दे सकेंगे, अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और थाने की...यहां पढ़ें पूरी खबर
बकरीद से पहले वायरल हुआ बाबा बागेश्वर का ये बयान
पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने जीव हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय बकरीद की तैयारियों में जुटा है, वहीं इस त्योहार और कुर्बानी की प्रथा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान चर्चा का विषय बन गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में जॉइनिंग से पहले ही 5 चयनित आरक्षकों पर FIR
मध्य प्रदेश आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा-2023 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पांच चयनित कांस्टेबलों पर आरोप है कि उन्होंने लिखित परीक्षा से पहले अपने आधार कार्ड में फोटो बदलकर दूसरे (सॉल्वर) का फोटो अपडेट करा लिया. इसके बाद उन्हीं सॉल्वरों से परीक्षा दिलवाई गई. परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने फिर से...यहां पढ़ें पूरी खबर
आज इंदौर-सीधी समेत 25 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम अभी भी बदला हुआ है. प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर जारी है, जिसके 3 जून तक जारी रहने की संभावना है. आज यानी रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया है, जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. हालांकि इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर
ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी!
सोने-चांदी की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसलिए सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतों को जांचना बहुत जरूरी है. आप खरीदने से पहले इनकी कीमतें ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी की ताजा कीमतें बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर