MP News Today 12 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
रीवा में शादी से लौटने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब हो गई. सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही समय बाद 4 महिलाओं और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं परिवार के 3 से 4 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
राजा हत्याकांड की पूरा कहानी
मेघालय पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजा हत्याकांड की पूरी कहानी बताई है. राज कुशवाह ने ही राजा की हत्या का प्लान बनाया था, वो ही इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड था. यह प्लान उसने सोनम-राजा की शादी के 11 दिन पहले बनाया था. राज और सोनम के साथ देने वाले हत्यारे राज के दोस्त थे, यह हत्या उन्होंने दोस्ती में की थी. हत्या के बाद सोनम 14 दिन तक इंदौर में ही थी, जिसे पुलिस शिलांग में ढूंढ रही थी. यहां पढ़े पूरी खबर
हाईकोर्ट ने नाबालिग के हक में दिया फैसला
जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने 28 हफ्ते से ज्यादा गर्भ को गिराने की स्पेशल परमिशन दे दी है. रेप पीड़िता को राहत देते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया है कि डॉक्टरों की विशेष निगरानी में गर्भपात कराया जाएगा.साथ ही अगर बच्चा जिंदा पैदा हो तो उसके पालन-पोषण और देखरेख की जिम्मेदारी शासन के जिम्मे होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
शादी से डरे धीरेंद्र शास्त्री
राजा हत्यकांड पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब उन्हें शादी करने में डर लगने लगा है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में उन्होंने यह बात कही. साथ ही शादियों के बाद हो रहे मर्डर पर भी उन्होंने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद अविवाहित पुरुषों में डर का माहौल है. हम भी अब शादी से डरने लगे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
राजा की हत्या के बाद कहां गई थी सोनम?
राजा हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि राजा की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों से शिलांग के सदर थाने में पूछताछ की जा रही है. एसआईटी ने उन्हें 8 दिन की रिमांड पर लिया है.वहीं, आरोपी सोनम रघुवंशी को पूछताछ के लिए इंदौर लाया जाएगा. जहां...यहां पढ़ें पूरी खबर
बिना आधार नहीं मिलेगा तत्काल टिकट!
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट बुक करने के लिए नए नियमों की घोषणा की है. अब 1 जुलाई से बिना आधार के तत्काल टिकट बुक नहीं सकेंगे. इसके अलावा, टिकट ऐजेंटों का भी झंझट खत्म कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
पचमढ़ी में बीजेपी की 'पाठशाला'
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में 14 से 16 जून तक पचमढ़ी की वादियों में एक विशेष तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. इस शिविर का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. वे उद्घाटन सत्र में पार्टी की विचारधारा, संगठन की मजबूती और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
शुक्रवार को खाते में आएगी संबल योजना की राशि
सीएम डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को संबल योजना के तहत 150 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे. असंगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है, जिसमें प्रसूति सहायता और बच्चों की पढ़ाई की फीस जैसी सुविधाएं शामिल हैं. योजना की शुरूआत से अब तक 1 करोड़ 76 लाख श्रमिक इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो चुके हैं.
सभी आरोपियों की पहली तस्वीर आई सामने
इंदौर के राजा रघुवंशी केस में एक और अहम अपडेट सामने आया है. इस केस के सभी 4 आरोपियों की एक साथ बैठे हुए नई फोटो सामने आई है. इस फोटो में सोनम का ब्वॉयफ्रेंड राज भी है. बता दें कि सभी आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं. शिलांग कोर्ट ने राजा की पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों को...यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्यप्रदेश में इन जिलों में लू का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. मॉनसून को लेकर भी अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के अनुसार 14 या 15 जून को मानसून की एंट्री हो सकती है. इससे पहले, गुरुवार को 12 से ज्यादा जिलों में लू चलने की संभावना है. वहीं, 20 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर