trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12837854
Home >>भोपाल

MP Top News Today 13 July Highlights: मध्य प्रदेश में आज कहां क्या रहा खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

MP Breaking News Today 13 july 2025 Highlights​: मध्यप्रदेश में रविवार (13 जुलाई) को कहां क्या खास हो रहा है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.

Advertisement
MP Top News Today 13 July Highlights: मध्य प्रदेश में आज कहां क्या रहा खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 13, 2025, 09:06 PM IST
Share

MP News Today 13 July 2025 Highlights​: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 13 जुलाई, दिन रविवार को कहां क्या चल रहा है.  हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट  'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.

बाप-बेटे को  लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा
कटनी जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरपंच की दबंगई देखने को मिली है. सरपंच का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है. फ़िलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

 

सड़क पर करने लगे खेती
एमपी के शहडोल में ग्रामीण वासी कीचड़ भरे सड़क पर खेती कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गांव में सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं करने की वजह से यह उनका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है.

मंदसौर में मिला सांपों का झुंड
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कोबरा सांप के 60 बच्चे दिखाई दे रहे हैं. कोबरा सांपों के इस झुंड को देखकर हड़कंप मच गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.

बैटरी फटने से बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हो गया है. एक स्कूली छात्र के हाथ में मोबाइल बैटरी फटने से तीन उंगलियों के परखच्चे उड़ गए हैं. धमाके की आवाज सुनते ही स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे, उसके बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

एंबुलेंस की चौंकाने वाली तस्वीर!
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस को कंट्रक्शन के काम में लगाया गया है. आपको बता दें कि मरीजों की जगह एंबुलेंस में ईंटें ढोई जा रही हैं. यह पूरा मामला ZEE NEWS के कैमरे में कैद हो गया है. यहां देखें वीडियो...

इंदौर से जम्मू सीधी फ्लाइट
मध्य प्रदेश से वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इंदौर शहर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट सेवा फिर से शुरू होने जा रही है.  कुछ समय पहले पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस रूट की सभी फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिल से एयरलाइंस ने दोबारा से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

टोमेटो फ्लू की दस्तक
मध्य प्रदेश में कोरोना से भी खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी से शहर में कई बच्चे इस बीमारी के शिकार बताए जा रहे हैं. हमीदिया हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, ओपीडी में आने वाले मरीजों में लगभग 10 फीसदी बच्चे टोमेटो फ्लू का शिकार हो रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भिंड में अनोखी चोरी 
आपने गांवों में अक्सर कटिया कनेक्शन कर बिजली चोरी करने या फिर केबल चोरी की घटना सुनी होगी. लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड में अजीबो-गरीब चोरी की घटना सामने आई है. जहां बिजली बिल के बकाया राशि देने से बचने के लिए एक युवक ने ट्रांसफार्मर ही गायब कर दिया. इस पूरे मामले को देख बिजली विभाग और पुलिस भी हैरान हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

मध्य प्रदेश का मौसम आज कैसा रहेगा?
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण रीवा-सागर और जबलपुर समेत 20 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक एमपी के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. 

Read More
{}{}