MP News Today 17 July 2025 Highlight: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 17 जुलाई, दिन मंगलवार को कहां क्या हुआ है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
चर्चा में कंबल वाले बाबा
इन दिनों नरसिंहपुर में कंबल वाले बाबा का डेरा डला हुआ है. बाबा से इलाज कराने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बाबा का दावा है कि वह किसी भी तरह के हड्डियों के रोग का इलाज कर देते हैं. वहीं लोग अपना इलाज कराने के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. मरीजों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बुजुर्ग लोग हैं.
यादव परिवार का बहिष्कार
इटावा में हुए यादव-ब्राह्मण विवाद की आग मध्यप्रदेश में पहुंच चुकी है. भिंड में ब्राह्मणों को भोज में बुलाने पर यादव परिवार का समाज के लोगों बहिष्कार कर दिया. भोज के कार्यक्रम में समाज के लोग शामिल नहीं हुए है. यादव समाज ने भिंड जिले में फैसला किया था कि ब्राह्मणों से कर्मकांड नहीं कराएंगे
विधायकों के लिए बनेंगे फ्लैट्स
भोपाल में विधायकों को लिए 102 नए फ्लैट्स बनाए जाएंगे. स्पेन दौरे से लौटने के बाद सीएम मोहन यादव 21 जुलाई को इसके निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. इन नए फ्लैट्स में विधायकों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. इनका निर्माण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में कराया जाएगा.
इंदौर एयरपोर्ट पर मच्छरों की शिकायत
एक बार फिर से इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. मच्छरों से परेशान यात्री ने प्रबंधन को इसकी शिकायत की है. पिछले दो महीने में यह तीसरी बार है जब मच्छरों से परेशान होकर यात्री ने इसकी शिकायत की है. मच्छरों को लेकर कई बार यात्री शिकायत कर चुके हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर चूहे और कबूतर भी दिख चुके हैं.
देश की सबसे स्वच्छ राजधानी बनी भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल देश को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का सरताज मिल गया है. वहीं, इंदौर एक बार लगातार आठवीं बार स्वच्छा का खिताब हासिल किया है. इसको लेकर पूरे प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है. स्वच्छा की टॉप लिस्ट में आने वाले एमपी के शहरों को राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा आज लेंगे शपथ (MP News Today)
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय को नया मुख्य न्यायाधिपति मिलने जा रहा है. न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा आज यानी 17 जुलाई को सुबह 10:00 बजे भोपाल स्थित राजभवन के सांदीपनि सभागार में शपथ लेंगे. इस अवसर पर मध्य प्रदेश प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी, न्यायमूर्तिगण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
स्वच्छता में फिर एमपी का जलवा!
एक बार फिर स्वच्छता में देश के दिल मध्य प्रदेश ने अपना जलवा बिखेरा है. आज यानी 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्यप्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी. एमपी के जिन शहरों को अवार्ड मिलेगा, उसमें इंदौर, उज्जैन और बुधनी को ‘सुपर लीग’ श्रेणी में, भोपाल, देवास, शाहगंज को राष्ट्रपति पुरस्कार, जबलपुर को विशेष श्रेणी और ग्वालियर को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा.
राजधानी भोपाल में बिजली की कटौती (Bhopal News)
आज राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी. बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते भोपाल शहर के के 35 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की घोषणा की है . सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तुलसी परिसर, क्रस्टल कैम्पस, सांई कॉलोनी, सूरज नगर, अवंतिका फेस-3 में कटौती, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक एक्टर गार्डन कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स कॉलोनी, बड़वई, नाइस स्पेश कॉलोनी, न्यू कोहेफिजा, आईनॉक्स कॉलोनी में बिजली की आपूर्ती बाधित रहेगी. इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नगर निगम सीवेज प्लांट बैरागढ़ चिचली, अंशुल विहार, वंदना होम्स, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत में बिजली गुल रहेगी. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खंडेलवाल बाग, पातरा रोड, पटेल नगर में भी बिजली गुल रहेगी.
इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत चलाने की मांग (Indore News)
लोकसभा अध्यक्ष रही सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख इंदौर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है. उन्होने पत्र में लिखा कि मुंबई के मध्य वर्तमान में 2 यात्री गाड़ियों का परिचालन किया जाता है. जिसमें अवंतिका एक्सप्रेस प्रतिदिन और दुरंतो सप्ताह में 2 दिन चलती है. यातायात के दबाव को देखते हुए मुंबई के लिए एक अतिरिक्त यात्री गाड़ी चलाए जाने की आवश्यकता है। इस मार्ग पर वंदे भारत चलाई जाएं.
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा बुधवार को शिवपुरी के पिछोर पहुंची. यहां उनको देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने पूरे मौर्चे को संभाला. इस दौरान लोग मोनालिसा की एक झलक देखने के लिए आतुर थे., पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
एमपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर ग्वालियर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बाकी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
सोना-चांदी हुआ सस्ता
अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि आज सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ा गिरावट देखने को मिल रहा है. भोपाल-इंदौर और रायपुर के सराफा बाजार में क्या भाव चल रहा सोना-चांदी? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...