MP News Today 18 July 2025 Highlight: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 18 जुलाई, दिन शुक्रवार को कहां क्या हुआ है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
इंदौर में एमपी के सबसे वजनी बच्चे का जन्म
इंदौर में मध्यप्रदेश के सबसे वजनी नवजात बच्चे का शुक्रवार को जन्म हुआ है. नवजात (बच्ची) का जन्म 5.43 किलो है, जो अभी तक प्रदेश की सरकारी अस्पताल में जन्मे बच्चे में सबसे ज्यादा है. इससे पहले मंडला में साल 2021 में 5 किलो के बच्चे का जन्म हुआ था.
बालाघाट में फिर लापरवाही
मध्यप्रदेश के बालाघाट में जिला अस्पताल फिर सवालों के घेरे में आ गया है. यहां बुखार में बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामॉल सिरप गुणवत्ता जांच रिपोर्ट में फेल हो गई है, यह सिरप जांच में अमानक पाई गई है. हैरानी का बात ये है कि रिपोर्ट आने के पहले ही यह दवाई बच्चों को बांट दी गई है.
93 लाख में कटेगी घास
इंदौर एयरपोर्ट पर इस साल घास की कटाई के लिए 93 लाख से ज्याद पैसे खर्च किए जाएंगे. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी किया है. पहले एयरपोर्ट के ऑपरेशन एरिया में उगने वाली घास को मशीन से काटा जाता था. लेकिन इस साल से इसे श्रमिकों से कटवाया जाएगा. जिसके लिए इतनी बड़ी रकम खर्च की जाएगी.
भोपाल में कोलार सिक्स लेन रोड पर लगाए गए पौधों को मवेशी खा गए हैं. पौधे लगाने वाले ठेकेदार ने बिना जाली या सुरक्षा के पौधे लगा दिए थे. नगर निगम की भी इस मामले में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. इस सड़क पर करीब 10 करोड़ की लागत से पौधारोपण होना है. लेकिन पौधारोपण से पहले ही बड़ी लापरवाही सामने आई है.
पुलिस को भारी पड़ा जुलूस निकालना
भोपाल में कुख्यात गैंगस्टर जुबेर मौलाना का जुलूस निकालना अब पुलिस को भारी पड़ गया है. गैंगस्टर के जुलूस निकालने पर पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. अब मामले में हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. गैंगस्टर की पत्नी शमीम बानो ने याचिका में जुलूस को इस्लाम में दी गई व्यवस्था के खिलाफ पुलिस के इस कदम को बताया था.
ग्वालियर में बाइक की सर्विस नहीं होने से नाराज युवक ने अनोखे तरीके से प्रदर्श किया. युवक ने खुद पर दूध डालकर बाइक एजेंसी के सामने प्रदर्शन किया और वहीं सड़क पर लेट गया. युवक ने एजेंसी पर आरोप लगाया की कंपनी की एजेंसी ने उसकी बाइक की सर्विस नहीं की. समय से बाइक नहीं मिलने पर उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
मैहर मंदिर को बम से उड़ाने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि आतंकियों ने अचानक से मैहर स्थित शारदा मंदिर पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद भक्तों में अफरा-तफरी मच जाती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर दहशत फैला दी है. आप भी देखिए वायरल वीडियो...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. शराब घोटाला मामले में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित मकान पर छापेमारी की जा रही है. इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कारोबारी विजय अग्रवाल के भी घर पर छापा मारा गया है. बताया जा रहा है कि विजय अग्रवाल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं.
सागर में प्रधान आरक्षक ने लगाई फांसी (Sagar News)
विदिशा में पदस्थ प्रधान आरक्षक शाहरुख पिता अनवर खान ने सागर की चंद्रशेखर वार्ड स्थित अपने स्थाई निवास पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा था पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं. मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते 8 महीने से इलाज चल रहा था और लंबे समय से सागर में छुट्टी लेकर रह रहा था, एवं विभागीय कार्यों से मानसिक तनाव से जूझ रहा थे. मौके पर पहुंची मोती नगर थाने की पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मुर्गी का नाम रखा नर्मदा (Harda Nerws)
हरदा में एक प्राइवेट कॉलेज ने मुर्गी प्रजाति का नाम नर्मदा रख दिया। इस बात पर विवाद खड़ा हो गया है. नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. समाज के अध्यक्ष अशोक पाराशर के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को ज्ञापन सौंपा. कहा कि मां नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की आराध्य देवी हैं. नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लोग खुद को मां नर्मदा का मानस पुत्र मानते हैं.
छतरपुर जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित (Chhatarpur News)
अति वृष्टि के कारण छतरपुर जिले के सभी स्कूलों में 18 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है. उपरोक्त जानकारी डीपीसी ने दी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कक्षा 1 से 12 वीं कक्षा तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.
नेहा बनकर घूम रहा था बांग्लादेशी अब्दुल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल किन्नर बनकर अपना नाम नेहा रखा था. उसने इसके फर्जी दस्तावेज भी बनवाया था. पहचान छिपाकर वह कुछ साल मुंबई रहा. इसके बाद पिछले 8 साल से भोपाल में रह रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में झमाझम हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. कई जिलों में आज भारी बारिश के कारण बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. आज ग्वालियर-चंबल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मध्य प्रदेश का मौसम आज कैसा रहने वाला है. इसकी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.
गौ माता की बेरहमी से पिटाई
मैहर में एक मुस्लिम युवक ने बछड़े के साथ घूम रही गाय की बेरहमी से पिटाई कर दी. जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने गाय की आंखे फोड़ दी. इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
सोने-चांदी का भाव?
आज मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने की कीमत में मामूली उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिल रहा है. आज सराफा बाजार में क्या है सोने-चांदी की ताजा कीमत. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.