MP News Today 25 May 2025: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
बीच सड़क पर महिला संग गंदा वाला काम करने वाले BJP नेता गिरफ्तार
Manohar Lal Dhakad Arrested: मंदसौर में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर महिला संग बीच सड़क पर यौन संबंध बनाने वाले बीजेपी नेता पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भानपुरा पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्ताकर करने के साथ ही पुलिस ने उन्हें गरोठ जेल भेजा है. बताते चले कि हाल ही में मनोहरलाल का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है. यहां पढ़ें पूरी खबर
बड़े राज्यों को पीछे छोड़ टॉप 5 में पहुंचा छत्तीसगढ़
pm ayushman vaya-vandana card in chhattisgarh: वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान वय-वंदना योजना है. इस योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के नागरिकों को फ्री इलाज दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आयुष्मान वय-वंदना योजना के तहत कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ ने देश भर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. छत्तीसगढ़ इस मामले में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल का नमकीन खाने लायक या नहीं?
भोपाल के दो नमकीन फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया है. बताया जा रहा है कि इन फैक्ट्रियों में बिना स्वच्छता का ध्यान दिए गंदे माहौल में नमकीन और गजक बनाई जा रही थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
पति ने किया कुछ ऐसा पुलिस भी हैरान
मध्य प्रदेश के देवास से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति ने कभी न लड़ने का वादा कर अपनी पत्नी की नाक काट दी है. वहीं बेटे को फोन कर पुलिस के सामने खुद को सरेंडर करने की बात कहकर फरार हो चुका है. पढे़ं पूरी खबर
MP में कोरोना की दस्तक
इंदौर में एक बार फिर से कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक 45 साल की महिला तो दूसरी 7 साल की बालिका है. दोनों मरीजों को आइसोलेट किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
10 दिन बाद बिजली आने की ऐसी खुशी
मुरैना के जोरा के इस्लामपुर इलाके के लोग करीब 10 दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे थे. ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से भीषण गर्मी में जनजीवन प्रभावित हो रहा था. लगातार शिकायतों और बिजली विभाग के चक्कर लगाने के बाद जब नया ट्रांसफार्मर आया और लगा तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में फिर पैर पसारने लगा कोरोना!
भारत में कोरोना फिर से दस्तक देता दिख रहा है. दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश से भी कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. बता दें कि इंदौर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP के 4 शहरों में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा आज
यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में होगी. कैंडिडेट्स को सुबह 9 बजे से पहले एडमिट कार्ड के साथ गवर्नमेंट आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. दोनों दस्तावेजों की जानकारी मेल खानी चाहिए, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने और सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
IMD ने जारी किया भारी तूफान और बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. इस बार नौतपा के दौरान भी अच्छी बारिश की संभावना है. इसकी मुख्य वजह अरब सागर में बन रहा 'शक्ति' नाम का तूफान है, जिसके अगले 36 घंटों में और शक्तिशाली होने की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यह चक्रवात पश्चिमी तट की ओर बढ़ सकता है, जिसके चलते मध्य प्रदेश समेत दक्षिण और पश्चिम भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. यहां पढ़ें पूरी खबर
आज महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम स्थिर
सोने-चांदी की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसलिए सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतों को जांचना बहुत जरूरी है. आप खरीदने से पहले इनकी कीमतें ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी की ताजा कीमतें बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर