MP News Today 29 May 2025: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
कॉलेज डायरेक्टर गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश के भोपाल में जिस टीआईटी कॉलेज में हिन्दू छात्राओं को निशाना बनाकर रेप, गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया था. वहां से फिर चार और छात्राएं सामने आईं हैं. छात्राओं ने कॉलेज के डायरेक्टर अरुण पांडे पर बैड टच, अश्लील बातें करने और अकेले में मिलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
आरोपी के साथ पुलिस की पार्टी
मध्यप्रदेश के उज्जैन के चरक अस्पताल से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. वीडियो में जेल से इलाज के बहाने अस्पताल लाया गया हत्या के प्रयास का आरोपी वार्ड में पुलिसकर्मियों के साथ शराब पीता और ताश खेलता हुआ नजर आया. आरोपी और पुलिसकर्मियों की मौज-मस्ती का वीडियो वायरल हो गया. यहां पढ़े पूरी खबर
एमपी को तीन ट्रेनों की सौगात
मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को रेल मंत्रालय ने नया तोहफा दिया है. प्रदेश को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तीन नई ट्रेनों की सौगात मिलने की जानकारी मीडिया को दी है. रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने यह बड़ा कदम उठाया है. इन नई ट्रेन सेवाओं के मिलने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहां पढ़े पूरी खबर
आरटीई लॉटरी रिजल्ट घोषित
मध्यप्रदेश सरकार ने RTE(right to education) योजना के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी परिणाम घोषित कर दिया है. पेरेंट्स एमपी आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट www.rteportal.mp.gov.in पर जाकर बच्चे को आवंटित किए गए स्कूल की जानकरी देख सकते हैं. इसके साथ ही अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पढ़े पूरी खबर
जूस के पैकेट में मिला चूहा
मध्यप्रदेश के इंदौर में हैरान करने देने वाला मामला सामना आया है, जहां जूस के पैकेट में मरा हुआ चूहा मिला है. शहर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले व्यापारी विकास गोस्वामी के साथ ये हैरान करने वाला वाकया हुआ. उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जूस के दो पैकेट ऑर्डर किए थे, जिनमें से एक पैकेट में मरा हुआ चूहा मिला. यहां पढ़े पूरी खबर
एक्शन में होंगे राहुल गांधी
3 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं. वो प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति से मिलेंगे. सभी जिला अध्यक्षों से भी खास मुलाकात का प्लान है. इस बार पार्टी में बैठे भितरघातियों को चिन्हित किया जाएगा. भितरघातियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और पार्टी से मन से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में रूट डायवर्ट चेक कर लें
भोपाल में 31 मई को कई जगहों पर रूट डायवर्ट रहेंगे. पीएम मोदी भोपाल पहुंच रहे हैं, ऐसे में इस दिन भोपाल शहर में पूरे दिन VVIP मूवमेंट रहेगा. बताया जा रहा है कि करीब 5000 बसों से प्रदेशभर से महिलाएं आएंगी. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं. तो उस दिन घर से निकलने से पहले रूट चेक करने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश में कोरोना
एमपी में भी कोरोना के केसेस दिखने लगे हैं. इंदौर में कोविड केस आने के बाद से प्रसाशन के कान खड़ें हैं. बुधवार को शहर में कोविड-19 के 4 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री यूके, केरल और मुंबई है. इंदौर में कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. और कहां कहां कितने केस हैं यहां पढ़िए पूरी खबर
PM मोदी और राहुल गांधी का भोपाल दौरा
MP की राजधानी में एक सप्ताह में 2 दिग्गजों का जमावड़ा. 31 मई को पीएम मोदी और 3 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भोपाल जा रहे हैं. 3 जून को राहुल गांधी संगठन सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. AICC से नियुक्त ऑब्जर्बर, प्रदेश कार्यकारिणी, पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के साथ चर्चा भी करेंगे.
छत्तीसगढ़ में DMF घोटाले पर कार्टून वॉर
छत्तीसगढ़ भाजपा का सोशल मीडिया पर कार्टून वॉर चल रहा है. भाजपा ने DMF घोटाले को लेकर कार्टून पोस्ट किया है. साथ ही कांग्रेस की न्याय यात्रा पर भी तंज कसा है. पोस्ट में लिखा है भूपेश बघेल के कुशासन राज में हुए DMF घोटाले में EOW ने भूपेश की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया, रानू साहू और कांग्रेस नेता सूर्यकान्त तिवारी को आरोपी बनाते हुए 6000 पेज का चालान पेश किया है.
'भूतनाथ' के डायरेक्टर पर जबलपुर में शिकायत
'भूतनाथ' फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा पर जबलपुर में एक मामला दर्ज हुआ है. उनके पड़ोसी ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने उनकी कार को नुकसान पहुंचाया है. मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. गुप्ता परिवार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिया है. यहां पढ़िए पूरी खबर
नक्सलियों ने 5000 किलो बारूद लूटा
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने 5000 किलो बारूद लूट लिया, जिसके बाद से अलर्ट जारी किया है. नक्सलियों ने 200 पेटियों में भरा 5000 किलो बारूद लूट लिया. 40 से ज्यादा नक्सलियों ने अचानक हमला बोला और बारूद लूट लिया. बारूद झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान में जाना था... यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में एक और रेल लाइन प्रोजेक्ट को मंजूरी
मध्य प्रदेश को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. एक और रेल लाइन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. साथ ही महाराष्ट्र के वर्धा-बल्लारशाह के बीच चौथी लाइन को भी मंजूरी मिली है. इसका फायदा भी एमपी को मिलेगा. 31 मई को पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. उससे पहले एमपी को ये बड़ी सौगात मिल गई है. इस प्रोजेक्ट से एमपी के कितने जिलों को फायदा होगा यहां पढ़ें पूरी खबर
फिल्म 'भूतनाथ' के डायरेक्टर की अजीब हरकत!
मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोरखपुर इलाके में 'भूतनाथ' फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा पर चौंकाने वाला आरोप लगा है. विवेक शर्मा के खिलाफ उनके पड़ोसी ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि डायरेक्टर ने उनके घर के सामने खड़ी कार को...यहां पढ़ें पूरी खबर
एक मुर्गे के लिए MP में हुई खौफनाक वारदात
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां राम नगर इलाके में एक शख्स ने कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. क्रूरता की हदें पार करते हुए आरोपी ने कुत्ते के शव को जलाकर नाले में फेंक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद...यहां पढ़ें पूरी खबर
मई में पहली बार भारी बारिश का अलर्ट!
इस बार मध्य प्रदेश में मई के महीने में असामान्य रूप से भारी बारिश देखने को मिलेगी. गुरुवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर खरगोन, बुरहानपुर समेत पांच जिलों में 'भारी बारिश' का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर समेत 36 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी, जिसमें कुछ स्थानों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में गोल्ड-सिल्वर खरीदने का बढ़िया मौका!
सोने-चांदी की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसलिए सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतों को जांचना बहुत जरूरी है. आप खरीदने से पहले इनकी कीमतें ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी की ताजा कीमतें बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर