MP News Today 30 May 2025: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
स्टेटस लगाने पर डॉक्टर सस्पेंड
राजगढ़ में जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा सिंह को वॉट्सएप पर स्टेटस लगाना भारी पड़ गया. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया. विधायक अमर सिंह यादव न वीडियो जाकर कर बताया था कि उन्होंने भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
सात दिन फ्री रहेगी इंदौर मेट्रो
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब मेट्रों सिटी लिस्ट में शामिल होने जा रही है. शनिवार 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल से इंदौर मेट्रो का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. इंदौर में 1 दिन बाद आम यात्रियों के लिए मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी. उद्घाटन के बाद पहले सप्ताह तक यात्री मुफ्त में सफर कर सकेंगे. मेट्रो इंदौर में गांधी नगर से शुरुआती पांच स्टेशन पर चलेगी. मेट्रो में एक बार में 980 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
300 का सिक्का होगा लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आएगं, यहां वह देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 300 रुपए का सिक्का जारी करेंगे. ये सिक्का रानी अहिल्या को समर्पित होगा. शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन में एक दिन का विधायक
मध्यप्रदेश में एक छात्र को एक दिन का विधायक बनाया गया. उज्जैन के नागदा में 18 साल के बच्चे को एक दिन के लिए विधायक बनाया. इस दौरान उसने जनसुनवाई भी की और एक बच्चे की समस्या का समाधान भी किया, इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाले कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP की 45 डिग्री गर्मी में भी उगा दिए एप्पल
रीवा जिले के एक किसान ने कश्मीर और शिमला जैसे ठंडे प्रदेशों में उगने वाले सेब मध्य प्रदेश की 45 डिग्री की गर्मी में उगा दिए. 2023 में दिलीप ने मनाली से ग्रीन एप्पल के 10 पौधे मंगाए और खेती शुरु की. मेहनत रंग लाई और 40 से 45 डिग्री सेल्सियस जैसे गर्म तापमान में भी सेब उगने लगे. आप भी देखिए कैसे हुआ ये मुमकिन यहां पढ़ें पूरी खबर
बालिग पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना बलात्कार नहीं......
MP हाई कोर्ट ने पति-पत्नी के बीच अप्राकृतिक यौन संबंधों पर एक बड़ा फैसला सुनाया है. एक केस में कोर्ट ने पति के खिलाफ धारा 377 के तहत दर्ज केस हटा दिया और कहा बालिग पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता बल्कि क्रूरता की श्रेणी में आता है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर यह कृत्य पत्नी की इच्छा के खिलाफ किया गया है और इसमें मारपीट शामिल है तो इसे क्रूरता माना जाएगा. इसलिए यहां पढ़िए पूरी खबर
RSS के कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता
RSS ने अपने एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे अरविंद नेताम को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. वो सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ 5 जून को नागपुर में मंच साझा कर सकते हैं. अरविंद नेताम छत्तीसगढ़ और देश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते थे. संघ के कार्यक्रम में कट्टर कांग्रेसी नेता के आने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. यहां पढ़िए पूरी खबर
मिल गया कांग्रेस MLA का पोता
रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का लापता पोता 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया में मिला है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने रात 3 बजे आरोपियों को पकड़ा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि...यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में बढ़ा कोरोना का खतरा
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. गुरुवार को शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों में से एक की ट्रैवल हिस्ट्री कोलकाता की है. सभी एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वायरस के वेरिएंट की जांच के लिए उनके सैंपल भोपाल भेजे गए हैं और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी जारी है. इस साल जनवरी से अब तक इंदौर में कुल इतने कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस विधायक का पोता लापता
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र पटेल का 2 साल का पोता घर से अचानक लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह 11 बजे तक वह घर पर था, लेकिन...यहां पढ़ें पूरी खबर
MP के इस गांव में आसमान से आई आफत
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक दुखद घटना घटी. यहां दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के बीच बिजली गिरी. इस घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक पुरुष, एक महिला और एक मासूम 8 साल का बच्चा शामिल है. हादसे में...यहां पढ़ें पूरी खबर
आज 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में जून के दूसरे सप्ताह तक मानसून आने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बार प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. फिलहाल प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय हैं, जिसके चलते बादल, बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का दौर बना हुआ है. आज शुक्रवार को सक्रिय चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र और ट्रफ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. यहां पढ़ें पूरी खबर
रातोंरात फिर सस्ता हुआ सोना
सोने-चांदी की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसलिए सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतों को जांचना बहुत जरूरी है. आप खरीदने से पहले इनकी कीमतें ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी की ताजा कीमतें बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर