MP News Today 31 May 2025: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
प्रेमिका के साथ भागा पति
पिछले कुछ दिनों से देश में पति-पत्नी में बेवफाई की कई कहानियां सुनने को मिल रही हैं, कहीं पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर पति की परेशान करती हैं तो कहीं पति पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले सामने आते हैं. इसके अलावा भी आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी जिनमें पत्नी घर से जेवर और कैश लेकर प्रेमी के साथ भाग गई हो, लेकिन मध्यप्रदेश के सतना में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति अपनी पत्नी के गहने और घर से कैश लेकर गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया. यहां पढ़ें पूरी खबर
मंच पर नहीं बैठे दिग्विजय
मध्यप्रदेश में आज बीजेपी और कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम हुए. एक तरफ भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति महासम्मेलन को संबोधित किया, तो वहीं दूसरी ओर जबलपुर में कांग्रेस ने जय हिंद सभा आयोजित की गई. लेकिन कांग्रेस की सभा में हुए एक चीज चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, इस सभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने मंच से दूरी बनाई, उन्होंने आमजनों के बीच बैठकर सभा में हिस्सा लिया. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में निकली अनोखी बारात
आज के इस दौर में लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के इंतजाम करते हैं. महंगी गाड़ियों से लेकर साउंड-डीजे तक पर लाखों रुपए खर्च करते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में इसके उलट हुआ, एक शादी समारोह में निकली बारात की चर्चा हर ओर हो रही है. जिले की कटंगी तहसील के ग्राम आगरवाड़ा में अनोखी बारात निकली, जहां बैंड, बाजा, बारात और बाराती सभी अनोखे अंदाज में नजर आए. यहां पढे़ पूरी खबर
सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान से सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट से छोटे 19 सीटर विमानों की उड़ान सेवा शुरू होगी. सतना, पन्ना, मैहर, चित्रकूट और सीधी जैसे जिलों को इस सेवा से सीधा लाभ मिलेगा. सतना एयरपोर्ट पर आज पहली उड़ान भरी गई. जिसमें 7 आदिवासी महिलाओं ने सतना से रीवा तक हवाई सफर किया. यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर मेट्रो में कहां से कहां तक कितना होगा किराया?
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी यानी इंदौर में आज से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो जाएगी. इंदौर मेट्रो की किराया सूची समेत सभी गाइडलाइन भी आ गई है. पहले हफ्ते इंदौरवासी मेट्रो की सफर फ्री में करेंगे. इसके बाद उन्हें टिकट लेकर की यात्रा करनी होगी. हालांकि शुरुआती 3 महीने तक किराया में विशेष छुट दी जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं इंदौर में आज से कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो और कितना होगा किराया. यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल के जम्बूरी मैदान पहुंच गए हैं. जहां पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर हो रहे भव्य महिला सम्मेलन आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं. इस महासम्मेलन की कमान संभालने वाली कुछ महिलाएं मांथे पर सिंदूर लगाकर सिंदूरी साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं…यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन!
इंदौर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं. शुक्रवार को शहर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 31, 35 और 23 साल के युवक शामिल हैं. 23 वर्षीय युवक की ट्रैवल हिस्ट्री पुणे की है. तीनों ही इंदौर निवासी हैं और होम आइसोलेशन में हैं, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. इससे ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनमें से एक की...यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 2 लाख महिलाओं के जुटने की उम्मीद है. इसके अलावा पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे. जिससे...यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में नौतपा के 7वें दिन भी आफत की बारिश!
मध्य प्रदेश में नौतपा के सातवें दिन भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. अलग-अलग सक्रिय मौसमी सिस्टम के चलते प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है. आज यानी शनिवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ बिजली और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आंधी की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर
लगातार गिरावट के बाद आज सोना हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसलिए सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतों को जांचना बहुत जरूरी है. आप खरीदने से पहले इनकी कीमतें ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी की ताजा कीमतें बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर