Chhattisgarh Baghel Raid: बीते सोमवार यानी 10 मार्च को ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी. ईडी ने बघेल के भिलाई स्थित निवास के साथ- साथ शहर के 14 अलग स्थानों पर भी छापेमारी की थी. छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस से जुड़ी बताई गई थी. ईडी की रेड के बाद से दिल्ली के साथ-साथ एमपी में भी हलचल मच गई है. भूपेश बघेल पर हुई ईडी की कार्रवाई को मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक के जयवर्धन सिंह ने गलत बताया है.
जयवर्धन सिंह का बड़ा दावा
ईडी की रेड के बाद से भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट भी किया थी जिसमें उन्होंने बताया कि ईडी को उनके घर के तीन चीजें मिली हैं. एक पेनड्राइव, सेल कंपनी के कागज और लगभग 33 लाख रुपये. जिसके बाद से भूपेश बघेल के घर से मिले कैश पर जयवर्धन सिंह ने किया बड़ा दावा किया है. जयवर्धन सिंह का कहना है कि 'मेरे पास जानकारी है कोई कैश बरामद नहीं हुआ है. ये सिर्फ भाजपा की बौखलाहट है. कल ही भूपेश बघेल को न्यायालय से क्लीन चीट मिली है. भूपेश बघेल दोष मुक्त हुए इसलिए बौखलाहट में अमित शाह ने उनके घर पर ED भेजी थी. मुझे जानकारी है ED को कुछ नहीं मिला है. उनका जो 5 साल का कार्यकाल रहा है उसमें आज तक एक भी कलंक नहीं लग पाया है.'
मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के नेता खुलकर भूपेश बघेल के समर्थन में उतर आए हैं. जयवर्धन सिंह के अलावा कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे दबाने वाली कार्रवाई बताया है.
बता दें कि भूपेश बघेल ने भी इस कार्रवाई को उन्हें दबाने की कोशिश बताया था, बता दें कि करीब 10 घंटे तक उनके निवास पर ईडी की कार्रवाई चली थी. कार्रवाई के बाद उनके बैटे चैतन्य को ईडी ने समन भी जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस भूपेश बघेल के समर्थन में राज्य में प्रदर्शन कर रही है.