MP News: अगर किसी शिक्षक को एक दो नहीं बल्कि पूरे चार-चार अहम पद दे दिए जाए वो भी तब जब उनसे सीनियर शिक्षक मौजूद हो, लेकिन उन सभी को छोड़कर एक ही शिक्षक को चार पद दिए जाए तो चर्चा होना बनता है. राजधानी भोपाल से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मध्य प्रदेश का शिक्षा विभाग एक शिक्षक पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है. यही वजह है कि उन्हें एक दो नहीं बल्कि राजधानी भोपाल में चार-चार बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. ऐसे में जब यह मामला चर्चा में आया तो पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा शुरू हो गई है कि यह क्या मामला है. वहीं भोपाल में भी इस बात की चर्चा तेज हो गई है.
भोपाल में शिक्षक को दिए चार पद
दरअसल, भोपाल में भोपाल में पदस्थ शिक्षक रामकिशोर यादव को शिक्षा विभाग ने एक साथ चार अहम जिम्मेदारियां सौंपी है. जबकि उनके ऊपर भोपाल में कई सीनियर टीचर भी मौजूद है, जो इन जिम्मेदारियों के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन चारों जिम्मेदारियां केवल आरके यादव को ही दी गई है, किसी और शिक्षको पर भरौसा नहीं जताया गया है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है. हर कोई यही जानने की कोशिश में जुटा है कि आखिर शिक्षा विभाग इन शिक्षक पर इतना प्रसन्न क्यों हैं.
ये भी पढ़ेंः मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा 'हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे'
भोपाल में इन चार जगहों पर पदस्थ हैं आरके यादव
फिलहाल शिक्षक आरके यादव को एक साथ यह चार पद क्यों दिए गए हैं, इसकी जानकारी तो पता नहीं चली है. लेकिन उन्हें इन जिम्मेदारियों के नियुक्ति पत्र जरूर वायरल हो रहा है. जिससे यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी के ये विधायक टैक्सी से पहुंचे विधानसभा, कहा-मेरे पास छोटी गाड़ी है
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!