MP News: मध्य प्रदेश में लुटेरी और ठग दुल्हनों की कहानी कोई नयी नहीं है, क्योंकि इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहां दुल्हन शादी के बाद दूल्हों को के घर का पैसा और जेवर लेकर भाग जाती है या फिर उनकी प्रॉपर्टी हड़प लेती हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने पांच शादियां की और पांचों पतियों को ठग लिया. इस दुल्हन ने युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक को शादी के नाम पर ठगने का काम किया है. भोपाल से लेकर गुना तक उसकी कहानियां अब चर्चा में हैं, क्योंकि इस दुल्हन की ठगी का खुलासा होने के बाद सब हैरान है.
भोपाल की ठग दुल्हन
दरअसल, यह दुल्हन भोपाल की रहने वाली बताई जा रही है, जो पहले प्यार के जाल में लोगों को फंसाती थी और फिर शादी के बाद अपना असली रंग दिखाती थी. गुना के रहने वाले एक 74 साल के बुजुर्ग को उसने अपने जाल में फंसाया है. पहले दुल्हन ने बुजुर्ग से शादी की और फिर उसे लेकर गुना से भोपाल आ गई. बाद में तीन महीने बाद ही उसने बुजुर्ग के साथ रहने से मना कर दिया और उसकी सारी संपत्ति हड़प ली, जिसके बाद बुजुर्ग ने भोपाल के निशातपुरा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दुल्हन इसी तरह कई लोगों को फंसाकर उनकी संपत्ति हड़प चुकी है.
भोपाल की रहने वाली इस लड़की का नाम हसीना बी है, जिसने 5 अलग-अलग लोगों से शादियां करके उन्हें ठगने का काम किया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक गुना के रफीक उर्फ बड़े मियां को मिलकर तीन और पीड़ितों का पता चल गया है, जबकि अभी एक और शख्स की जानकारी नहीं मिली है. दुल्हन ने सभी शादियों में एक ही पैटर्न अपनाया था. ऐसे में पुलिस ने सभी पीड़ितों से संपर्क किया और फिर मामले की जांच शुरू की है.
ये भी पढ़ेंः दुल्हन आई, दो दिन रही... दूल्हे से कहा-टच मत करना, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गई थाने
गुना के रफीक के 25 लाख लिए
गुना जिले के रफीक अहमद ने बताया कि वह उम्र के आखिरी पड़ाव में हैं, उनकी पत्नी का इंतकाल हो चुका है, ऐसे में उन्हें किसी सहारे की जरूरत थी. जिससे उन्होंने भोपाल की हसीना बी से शादी कर ली. हसीना ने खुद को कुंवारा बताया था. शादी के बाद हसीना मेरे साथ गुना आ गई थी, लेकिन बाद में वह मुझे लेकर भोपाल आ गई और हम भोपाल के करोंद इलाके में रहने लगे. हसीना ने धीरे-धीरे रफीक से पैसे लेना शुरू कर दिया. देखते ही देखते उसने मुझ से 25 लाख रुपए ले लिए. लेकिन जब मैरे पास पैसा खत्म हो गया तो वह मुझ से दूर हो गई और उसने मुझे घर से भी निकाल दिया, जिसके बाद मुझे पता चला कि हसीना ने इसी तरह से कई लोगों को ठगा है. ऐसे में बुजुर्ग रफीक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इन चार लोगों को भी फंसाया
पुलिस को जांच में पता चला कि हसीना ने रफीक के अलावा भोपाल के सनवर खान, रायसेन के फरहान खान, और भोपाल के ही सागेर खान को ठगा है, जबकि एक शख्स की जानकारी नहीं आई है. खास बात यह है कि इन सभी से शादी करने के बाद हसीना किसी किसी के साथ ज्यादा नहीं रही और उनकी प्रॉपर्टी हड़प कर गई. केवल भोपाल के सागेर खान से उसने 2007 में शादी की थी और उसके साथ 3 साल तक रही थी, इसके बाद उसने सागेर को छोड़ा और यही काम शुरू कर दिया था. सागेर और हसीना के दो बच्चे भी हैं, जो अपने पिता के साथ रहते हैं, हसीना के छोड़ने के बाद सागेर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
18 साल से लोगों के ठग रही थी भोपाल की हसीना
हसीना बी ने सागरे के बाद सनवर खान को भी इसी तरह फंसाया था, सनवर और हसीना के भी दो बच्चे हैं, जबकि रायसेन के रहने वाले फरहान खान के साथ मिलकर वह यह ठगी का काम करती थी. लेकिन फरहान ने पुलिस को बताया कि हसीना ने उसे भी ठगा है. फिलहाल पुलिस ने हसीना को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि वह पिछले 18 सालों से इसी तरह लोगों को शादी में फंसाकर उनकी प्रॉपर्टियां हड़पने का काम कर रही है. हसीना के चार बच्चे हैं, जबकि उसकी एक बड़ी बहन भी है जो गुना में रहती है. लेकिन जिस तरह से हसीना ने लोगों के ठगने का यह काम किया है. उससे यह मामला फिलहाल चर्चा में बना हुआ है.
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः पत्नी की धमकी से कांपा पति, रोते हुए थाने में पहुंचा, बोला-बस मुझे जिंदा छोड़ दे बस!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!