trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12806720
Home >>भोपाल

मोहन सरकार के इस फैसले से 2 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी; आंगनबाड़ी में भी होगी भर्ती; जानिए डिटेल

MP News: मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में एमपी सरकार द्वारा लिए गए फैसले से मध्य प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और सरकारी कर्मचारियों को फायदा होने वाला है. एमपी में करीब नौ साल बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रमोशन के अवसर खुलेंगे, जिससे युवाओं को नौकरी पाने में बंपर फायदा होने वाला है.  

Advertisement
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Zee News Desk|Updated: Jun 18, 2025, 08:11 PM IST
Share

Advance Promotion Policy 2025: मध्य प्रदेश सरकारी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश लोकसेवा पदोन्नति नियम 2025 (Advance Promotion Policy 2025) को मंजूरी दी है. यह ऐतिहासिक फैसला करीब 9 साल बाद लिया गया है. बताया जा रहा है कि एमपी सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ एमपी के युवाओं को भी बंपर फायदा मिलने वाला है.  

Advance Promotion Policy 2025  
कैबिनेट मीटिंग में Advance Promotion Policy 2025 को मिली मंजूरी से सरकारी कर्मचारियों को फायदा तो मिलेगा ही, इसके साथ ही इस कड़ी में एमपी के युवकों के लिए नौकरी के द्वार खुल जाएंगे. बता दें कि करीब नौ साल बाद 4.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन मिलनी शुरू होगी. साल में दो बार डीपीसी (Departmental Promotion Committee) होगी, जिसके बाद से कर्मचारियों के पद में बढ़ोतरी आएगी. 2025 में डीपीसी जून-जुलाई और सितंबर-अक्टूबर के दौरान होगी. 

कैसे होगा डुअल फायदा  
एक तरफ जहां प्रदेश में प्रमोशन की गाड़ी दौड़ेगी, वहीं दूसरी ओर नीचे के पद खाली होते जाएंगे, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के युवकों को होगा, जो नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं. आने वाले दो सालों में प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी होगी, जिसके बाद लगभग 2 लाख पद खाली होंगे. इन्हीं पदों पर अगले चार सालों के बीच युवाओं को नियुक्त किया जाएगा, जिसकी मदद से नौजवानों को पक्की नौकरी मिलेगी.  

इस क्षेत्र में भी खुलेंगे रोजगार के अवसर  
कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश में 459 नए आंगनवाड़ी खोलने की योजना पर भी चर्चा की गई थी, जिसके लिए असिस्टेंट, आंगनवाड़ी वर्कर और सुपरवाइजर जैसे पद बनाने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही एमपी के तीन नए जिले पांढुर्ना, मैहर और मऊगंज में ट्रेजरी ऑफिस खोलने और उनके लिए भी पद बनाने की मंजूरी मिली है.

सोर्स: पत्रिका

Read More
{}{}