trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12796199
Home >>भोपाल

अब हर घर में होगा सरकारी अफसर! MP Online पोर्टल से कैसे मिलेगी गवर्नमेंट जॉब, जानिए

MP News: MP Online Portal के जरिए अब मध्य प्रदेश का युवा बिना अपना समय बर्बाद किए अपने पसंदीदा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है. इस खबर के जरिए विस्तार से जानिए पूरी प्रक्रिया.   

Advertisement
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Zee News Desk|Updated: Jun 11, 2025, 03:43 PM IST
Share

MP Online Portal for Government Exams: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए ये खबर बेहद जरुरी है. एमपी में ऐसे कई युवा है जो सरकारी एग्जाम क्लीयर करने का सपना देखते हैं. ऐसे में युवा कई साइट्स पर गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी से लेकर उसमें रजिस्ट्रेशन के लिए अपना समय लगाते हैं. कभी-कभी आधे से ज्यादा पोर्टल फेक निकलते हैं जिनमें समय और पैसे दोनों ही वेस्ट चले जाते है. इस परेशानी को दूर करने के लिए एमपी सरकार का सरकारी पोर्टल काम आएगा, जिसकी मदद से बिना समय वेस्ट किए स्टूडेंट आसानी से सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

MP Online पोर्टल क्यों है खास
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के काम को और भी आसान बनाने के लिए एक पोर्टल बनाया हुआ है. पोर्टल का नाम  MP Online है जिसकी मदद से स्टूडेंट बिना किसी परेशानी और 4-5 पोर्टल पर विजिट करें मात्र इस एक प्लेटफॉर्म से ही सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन और अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. 

MP Online पोर्टल का कैसे करें इस्तेमाल
इस पोर्टल का इस्तेमाल बहुत ही बेसिक है. सबसे पहले आपको इस यूआरएल पर जाना होगा https://www.mponline.gov.in/Portal/AboutMPOnline.aspx. यहां जाने के बाद आपको पोर्ट्ल पर अपना अकाउंट बनाना होगा. पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आप इस डिजीटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं.

MP Online पोर्टल  के जरिए कैसे मिलेगी नौकरी
पोर्टल के जरिए सरकारी एग्जाम में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 ले 40 साल तक होनी चाहिए. पोर्टल पर career या job सेक्शन पर जाकर आप अपने मन अनुसार विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई नौकरियों के eligibility criteria पढ़ अप्लाई कर सकते हैं. याद रखें कि आपकी क्वालिफिक्शन UG/PG होनी चीहिए. आपके पढ़ाई में 2 साल से अधिक का गेप नहीं होना चाहिए साथ ही जिस भी क्षेत्र में अप्लाई करें उसमें 1-2 साल का एक्सपीरियंस भी जरुरी है. 

अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
पोर्टल के जरिए नौकरी के लिए अप्लाई करते वक्त याद रखें की आपके पास सारे जरुरी डॉक्यूमेंट शामिल हैं. साथ ही साथ अपने पास online registration fee का सक्रीनसॉट जरूर रखें. फीस भुगतान के बाद आपके पास आपके registration form का एक ईमेल आएगा जिसमें आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी लिखी होती है. फॉर्म सब्मिट होने के बाद आपको निर्धारित दिन के अनुसार written exam, interview, physical exam  के लिए भी बुलाया जाएगा. यदि आप सलेक्ट होते हैं तो आपका नाम पोर्टल पर भी घोषित किया जाएगा. ऐसे आप पोर्ट्ल के जरिए सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

source: sootr

Read More
{}{}