trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12779666
Home >>भोपाल

MP के सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी, ट्रांसफर पॉलिसी की तारीख आगे बढ़ी

MP Transfer Policy: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों की तारीख आगे बढ़ा दी है, अब 30 मई की जगह 10 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे.

Advertisement
मोहन सरकार ने बढ़ाई ट्रांसफरों की तारीख
मोहन सरकार ने बढ़ाई ट्रांसफरों की तारीख
Arpit Pandey|Updated: May 30, 2025, 04:33 PM IST
Share

MP Govt Employee: मध्य प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर बड़ी खबर आई है, मोहन सरकार ने तबादलों की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब प्रदेश में 30 मई की जगह 10 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से शुक्रवार तबादला नीति को लेकर यह आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें ट्रांसफर की डेट आगे बढ़ाने की समय सीमा का आदेश जारी हो गया है, क्योंकि आज ट्रांसफर के आदेशों की आखिरी तारीख थी, ऐसे में मियाद खत्म होने से पहले ही ट्रांसफर पॉलिसी की तारीख को आगे बढ़ा दिया, बता दें कि सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके संकेत दिए थे. 

10 जून तक कर सकेंगे आवेदन 

मध्य प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारी और अधिकारी 10 जून तक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. नए आदेश के बाद 11 दिन तक ई-आफिस के जरिए आदेश जारी किए जा सकेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में तबादलों की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हुई थी, लेकिन कैबिनेट की बैठख में कई मंत्रियों ने तबादला आदेश जारी करने की समय सीमा बढ़ाने आगे बढ़ाने की मांग रखी थी. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अब तक ट्रांसफर के अधिक आवेदन के चलते यह फैसला लिया गया है, क्योंकि 10 प्रतिशत से ज्यादा तबादलों के लिए विभागों को सीएम से अनुमति लेनी होगी, जबकि कई विभागों में 10 प्रतिशत से ज्यादा तबादलों की लिस्ट आई है. हालांकि अब सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है कि सभी प्रक्रिया समय सीमा में पूरी की जाए. 

ये भी पढ़ेंः रिश्तेदारों ने किया था कांग्रेस MLA के पोते का अपहरण, पुलिस को 200 KM दूर मिला बच्चा

इतने हो सकते हैं ट्रांसफर 

दरअसल, नई तबादला नीति के तहत मध्य प्रदेश में 60 हजार कर्मचारियों के ट्रांसफर हो सकते हैं, क्योंकि प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारी हैं, ऐसे में 10 प्रतिशत का ही ट्रांसफर हो सकता है. लेकिन  तबादले के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन आ गए हैं. जिससे मंत्रियों और विभागों के प्रमुख सचिवों में भी इस बात को लेकर परेशानियां आई है. क्योंकि अब लिस्टिंग करके ही तबादला आदेश जारी हो सकता है. जबकि इसके लिए सीएम मोहन यादव से भी अप्रूवल लेना होगा. इसलिए फिलहाल तबादलों की तारीख आगे बढ़ाने की मांग हुई थी. बता दें कि मोहन कैबिनेट ने 29 अप्रैल को तबादला को मंजूरी जारी की थी, जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से पॉलिसी जारी की गई थी. 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जून को भोपाल आ रहे हैं, जहां वह महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन को लेकर पिछले एक हफ्ते से अधिकारियों और मंत्रियों की टीम के साथ-साथ कर्मचारियों की टीम भी जुटी है. ऐसे में तबादलों को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पा रहा था, यही वजह है कि समय सीमा 30 मई की स्थिति पूरी नहीं हो सकती थी, ऐसे में 11 दिन का समय और बढ़ा दिया है. 

भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः RSS ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को बनाया मुख्य अतिथि, इंदिरा गांधी के समय थे मंत्री

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}