MP Anukampa Niyukti: मध्य प्रदेश में अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे, क्योंकि सरकार की तरफ से अब नई तैयारी की जा रही है. जिससे अनुकंपा नियुक्ति के लिए आश्रित परिवारों जल्दी और आसानी से लाभ मिलेगा. दरअसल, मोहन सरकार अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को आसान करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करवा रही है, जिसके जरिए अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावेदारों को यह पद दिया जा सकेगा. इस पोर्टल को मध्य प्रदेश के सभी जिलों से जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को आसान किया जाएगा.
सरकारी विभागों में खाली पदों की जानकारी होगी अपलोड
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इस पोर्टल में हर जिले के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को अपलोड किया जाएगा, इसके अलावा प्रदेश के सभी विभागों में कहा कौन सा पद खाली है इसकी जानकारी भी इस पोर्टल पर अपलोड रहेगी, ताकि यह पता लगाना आसान रहेगा कि किस विभाग में कहा कितने पद खाली हैं, उसी हिसाब से मध्य प्रदेश में अनुकंपा नियुक्तियां की जा सकेगी. क्योंकि अभी तक इस तरह की प्रक्रिया नहीं थी.
ये भी पढ़ेंः MP Cabinet Meeting: भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ सकता है गाय को मिलने वाला अनुदान
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन
दरअसल, अब तक अनुकंपा नियुक्ति के लिए सभी आवेदन ऑफलाइन लिए जाते थे, लेकिन इस पोर्टल के जरिए मध्य प्रदेश सरकार अनुकंपा के सभी आवेदन ऑनलाइन भी बुला पाएगी. यह पोर्टल मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की तरफ से तैयार किया गया है, जिसे 'अनुकंपा' नाम दिया जाएगा, इस पोर्टल पर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध रहेगी. क्योंकि अब तक ऑफलाइन जानकारी जुटाने में बहुत समय लगता था, लेकिन अब यह जानकारी आसानी से मिलेगी. वहीं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को पारदर्शी और समय सीमा में खत्म करने में भी यह पोर्टल उपयोगी साबित होगा.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के मामले कई हजार केस पेंडिंग हैं, ऐसे में कई बार आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने में काफी समय लग जाता है. लेकिन अब इस पोर्टल से आवेदकों का निराकरण, जांच और सत्यापन का काम आसान होगा, जिससे आसानी से उसका निराकरण होगा.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: मध्य प्रदेश में होगी 10 हजार टीचरों की भर्ती, अतिथि शिक्षकों को बड़ा फायदा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!