MPPSC Interview 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आज यानी 7 जुलाई 2025 से राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू शुरू हो रहा है. इस इंटरव्यू के माध्यम से 8 विभागों में 229 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए 800 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इंटरव्यू की प्रकिया 21 दिनों में पूरी की जानी है.
फार्म में नहीं भरना होगा डिटेल
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2023 की अंतिम चयन आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है. पहली बार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा साक्षात्कार से जुड़ी व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पना उपनाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारियां आवेदन में नहीं भरनी पड़ेगी. जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवारों को फार्म में अपने विभागों की प्राथमिकता बतानी होगी.
अक्टूबर 2023 में जारी हुई अधिसूचना
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती प्रकिया के लिए अक्टूबर 2023 में अधिसूचना जारी की गई थी. जनवरी 2024 में एमपीपीएसी ने प्रारंभिक परीक्षा करवाई. इसके बाद मार्च 2024 में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई. इसके ठीक 9 महीने बाद दिसंबर 2024 में परीक्षा परिणाम आया. जिसमें 800 उम्मीदवार उतीर्ण हुए हैं.
अब इन 800 उतीर्ण हुए उम्मीदवारों में से 229 का साक्षात्कार के आधार पर रिक्त पदों के लिए चयन किया जाएगा. चयनित हुए 800 उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसमें 659 मुख्य और 141 प्रावधिक भाग में शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, आज से शुरू हो रहे साक्षात्कार में 60-65 की संख्या में उम्मीदवार प्रतिदिन बुलाए जाएंगे.
जानिए किस विभाग में किस पद पर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जिन 229 पदों पर भर्ती की जानी है, उसमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तीन-तीन नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं.
सोर्स- नई दुनिया
ये भी पढ़ें- Sehore Rojgar Mela: मध्य प्रदेश में बंपर नौकरी! सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत हजारों पदों पर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!