MP Teacher Recruitment: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक के 13,089 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा की जा रही है. शुक्रवार को मंडल की ओर से भर्ती की अधिसूचना, परीक्षा की तारीखें और नियम पुस्तिका जारी कर दी गई. खास बात ये है कि इस बार बीएड डिग्री वालों को इस भर्ती में पात्र नहीं माना गया है, यानी केवल डीएलएड और बीएलएड वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.
इस बार स्कूल शिक्षा विभाग में 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग में 2,939 पदों पर भर्ती होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 18 जुलाई से 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और अगर किसी को अपने आवेदन में सुधार करना हो तो इसके लिए 6 अगस्त तक का समय दिया गया है. परीक्षा की संभावित तारीख 31 अगस्त 2025 तय की गई है. लेकिन परीक्षा में सिर्फ वही अभ्यर्थी बैठ सकेंगे जिन्होंने वर्ष 2020 या 2024 की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को निर्धारित प्रतिशत के साथ पास किया हो.
युवाओं को राहत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में सभी विभागों के खाली पदों की समीक्षा करते हुए, तेजी से भर्तियों के निर्देश दिए थे. उसी के तहत प्राथमिक शिक्षकों की यह बड़ी भर्ती निकलकर सामने आई है. भर्ती के लिए पात्रता में यह भी साफ किया गया है कि अभ्यर्थी के पास प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed.) या 4 वर्षीय स्नातक डिग्री (B.El.Ed.) होनी चाहिए. सरकार का यह कदम लंबे समय से नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए राहत भरा माना जा रहा है.
कब होगी परीक्षाएं?
परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त से दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा. इस भर्ती के ज़रिए न सिर्फ शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों को भी अच्छे और प्रशिक्षित शिक्षक मिल सकेंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!