New Chief Justice Sanjeev Sachdeva: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को आखिरकार नया चीफ जस्टिस मिल गया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर जस्टिस संजीव सचदेवा की स्थायी नियुक्ति की जानकारी दी है. आपको बता दें कि 24 मई 2025 से वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. यह पद पूर्व चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद खाली हुआ था. इससे पहले भी जुलाई 2024 से सितंबर 2024 के बीच वे कुछ समय के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, जस्टिस संजीव सचदेवा मूल रूप से दिल्ली हाईकोर्ट के जज थे. 30 मई 2024 को उनका तबादला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में किया गया था. उनके अनुभव और न्यायिक दृष्टिकोण को देखते हुए उन्हें पहले कार्यवाहक और अब पूर्णकालिक चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जस्टिस संजीव सचदेवा अब प्रदेश की सबसे बड़ी अदालत यानि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की कमान संभालेंगे.
हाईकोर्ट में कुल 34 जज
इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को एक और नए जज जस्टिस विवेक कुमार सिंह की नियुक्ति की है, जो अभी फिलहाल मद्रास हाईकोर्ट में पदस्थ हैं. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में स्थानांतरण किया गया है. उनकी नियुक्ति के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. हालांकि हाईकोर्ट में कुल 53 जजों के पद स्वीकृत हैं. ऐसे में अब भी 19 जजों के पद खाली हैं.
राज्यपाल दिलाएंगे शपथ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा को भोपाल में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शपथ दिलाएंगे. हालांकि अभी शपथ ग्रहण समारोह की तारीफ तय नहीं हुई है. वहीं जस्टिस विवेक कु्मार सिंह का शपथ ग्रहण जबलपुर में होगी, जहां नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा खुद उन्हें शपथ दिलाएंगे. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नई नियुक्तियों से न्यायिक कामकाज में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
जस्टिस सचदेवा के बारे में
1. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बने?
(जस्टिस संजीव सचदेवा)
2. जस्टिस संजीव सचदेवा का जन्म कहां हुआ था?
(दिल्ली में 26 दिसंबर 1964 को हुआ था.)
3. नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने कहां से पढ़ाई की थी?
(दिल्ली कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएट किया है.)
4. दिल्ली बार काउंसिल के अधिवक्ता के रूप में कब नामांकित हुए थे.
( सन 1988 )
5. सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के रूप में कब योग्यता प्राप्त की.
( सन 1995 )
6. जस्टिस सचदेवा ने कहां कहां पर वकीलों को प्रशिक्षण दिया था.
(आंध्र प्रदेश से लेकर दिल्ली हाईकोर्ट, रांची समेत अन्य जगहों पर )
7. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कब नियुक्त किए गए.
(14 जुलाई 2025)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!