trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12812304
Home >>भोपाल

लाड़ली बहन का सीएम को खून का खत! चिट्ठी में लिखा-'हमारी पुकार सुनिए भैया, आप ही हैं जो....'

Ladli Behna Blood Letter: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से शिक्षक भर्ती वर्ग-1 की वेटिंग अभ्यर्थियों की नियुक्ति मांग तेज हो गई है. प्रदेश की लाड़ली बहनों ने सीएम मोहन यादव को खून से पत्र लिखा है. उसमें उन्होंने कहा कि हमारी पुकार सुनिए भैया, आप ही हैं जो...' 

Advertisement
लाड़ली बहन का सीएम को खून का खत!
लाड़ली बहन का सीएम को खून का खत!
Manish kushawah|Updated: Jun 23, 2025, 11:58 AM IST
Share

MP CM Blood Letter: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती वर्ग-1 की एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. इसमें वेटिंग अभ्यर्थियों को नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश की लाड़ली बहना ने इंजेक्शन से खून निकालकर सीएम मोहन यादव को एक चिट्ठी लिखकर भेज दी है. इस चिट्ठी में महिला ने लिखा है, कि मोहन भैया लाड़ली बहनों के दर्द को समझिए और हम लोगों के हक के लिए कुछ कीजिए. 

भोपाल, दमोह और इंदौर की महिला उम्मीदवारों ने खून से लिखी चिट्ठी के माध्यम से शिक्षक भर्ती वर्ग-1 (2023) के तहत बचे शेष स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की मांग की है, ताकि उनकी सालों पुरानी मेहनत बर्बाद न हो सके. इतना ही नहीं महिला ने यह भी लिखा कि 'हम लाड़ली बहनें हैं, लेकिन हमें सहायता नहीं, हमारा अधिकार चाहिए'. उन्होंने सीएम को इस चिट्ठी के माध्यम से याद दिलाया कि पिछले साल रक्षाबंधन पर भी उन्होंने संदेश भेजा था कि शिक्षक भर्ती वर्ग-1 वेटिंग वाली आपकी लाड़ली बहनों का ख्याल भी रखना मोहन भैया.

लाड़ली बहन का सीएम को खून का खत! 

अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा
इस मामले पर वेटिंग शिक्षक संघ के अध्यक्ष निलेश गौतम के मुताबिक शिक्षक भर्ती वर्ग-1 के वेटिंग अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि खाली पदों पर उन्हें द्वितीय काउंसलिंग के जरिए नियुक्त किया जाए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2011 और 2018 में भी द्वितीय काउंसलिंग के जरिए नियुक्तियां की गई थी. लेकिन 2023 में इस परंपरा को तोड़ दिया गया, जिससे सैकड़ों योग्य अभ्यर्थी आज भी धक्का खा रहे हैं. 

इतने पद अभी भी खाली 
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक भर्ती 2023 के तहत, कुल 8720 पदों में से केवल 5053 पदों पर भर्ती की गई है. जबकि 2901 पद अब भी खाली हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन सूची में नाम आने के बाव भी उन्हें नियुक्त नहीं किया गया. उधर शिक्षा विभाग ने दिसंबर 2024 में 48,223 और जनजातीय कार्य विभाग ने 10501 नए शिक्षकों के पद स्वीकृत किए हैं. वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि जब हजारों पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति मिल सकती है, तो पुराने वेटिंग अभ्यर्थियों को क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है. (रिपोर्टः दीपक द्विवेदी/ भोपाल)
 
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}